कुल पेज दृश्य

08 फ़रवरी 2022

चालू महीने में 60 हजार टन मसूर का होगा आयात, दलहन की कीमतों पर दबाव

नई दिल्ली। चालू महीने में एक वैसल 27,500 टन मसूर लेकर कोलकाता बंदरगाह पर और दूसरा 32,000 टन मसूर लेकर मुंद्रा बंदरगाह पर पहुंगा। अत: आयातित मसूर के साथ ही घरेलू मंडियों में नई फसल की छिटपुट आवक शुरू होने से कीमतों पर दबाव बना हुआ है।

मसूर की बुआई चालू रबी में 17.71 लाख हजार हेक्टेयर में हो चुकी है, जोकि पिछले रबी के 16.91 लाख हेक्टेयर से ज्यादा है। बुआई में हुई बढ़ोतरी के साथ ही उत्पादक मंडियों में नई मसूर की छिटपुट आवक शुरू होने से कीमतों पर दबाव देखा जा रहा है तथा सप्ताहभर में ही मसूर की कीमतों में 300 से 400 रुपये प्रति क्विंटल का मंदा आ चुका है।

दाल मिलों की हाजिर मांग कमजोर होने से दिल्ली में कनाडा और मध्य प्रदेश की मसूर की कीमतों में 50 से 200 रुपये की गिरावट आकर भाव क्रमश: 7,000 रुपये और 7,000 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।

कनाडा की मसूर के दाम मुंद्रा और हजिरा बंदरगाह पर 50-50 रुपये कम होकर 6,775 से 6,800 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। इसी तरह से कनाडा की मसूर के दाम कंटेनर में 50 रुपये घटकर 6,900 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए। आस्ट्रेलियाई मसूर के दाम 6,950 से 7,000 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।

दाल मिलों की हाजिर मांग कमजोर होने के साथ ही स्टॉकिस्टों की घबरहटपूर्ण बिकवाली से शुक्रवार को भी अरहर, उड़द में गिरावट जारी रही। व्यापारियों के अनुसार दालों में खुदरा के साथ ही थोक में ग्राहकी कमजोर है, जबकि उत्पादक मंडियों में अरहर की आवक बढ़ने कीमतों पर दबाव है।

चालू रबी में दालों की बुआई बढ़कर 168.27 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले रबी सीजन की समान अविध इनकी बुआई 166.10 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी। चना की बुआई चालू रबी में बढ़कर 114.95 लाख हेक्टेयर में ही हुई है, जबकि पिछले रबी सीजन की समान अवधि में इसकी बुआई 110.38 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी। इसी तरह से

मध्य प्रदेश की हरदा मंडी में आज नए चना की आवक हुई तथा तथा इसका कारोबार 4,441 रुपये प्रति क्विंटल की दर से हुआ।

दिल्ली में बर्मा की लेमन अरहर नई की कीमतों में 25 रुपये की गिरावट आकर भाव 6,375 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। उधर चेन्नई में, बर्मा की लेमन अरहर के दाम घटकर 6,000 से 6,025 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।

मुंबई में लेमन अरहर की कीमतों में 100 रुपये का मंदा आकर भाव 6,000 से 6,050 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। इसी तरह से अरुषा अरहर के भाव में 50 रुपये की गिरावट आकर भाव 5,200 से 5,350 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। अफ्रीकी अरहर के दाम 100 रुपये घटकर 6,350 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।

दिल्ली में बर्मा उड़द एफएक्यू और एसक्यू में 75-100 रुपये की गिरावट आकर भाव क्रमश: 6,175 रुपये और 6,650 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।

मुंबई में बर्मा उड़द एफएक्यू के भाव नई के 175 रुपये घटकर 6,000 से 6,025 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।

चेन्नई में उड़द एफएक्यू और एसक्यू की कीमतों में 25 रुपये का मंदा आकर भाव क्रमश: 5,825 रुपये और 6,300 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।

कोई टिप्पणी नहीं: