कुल पेज दृश्य

08 फ़रवरी 2022

दिसंबर में बासमती एवं गैर बासमती चावल का निर्यात 20 लाख टन से कम हुआ

नई दिल्ली। दिसंबर में बासमती एवं गैर बासमती चावल का निर्यात 19.91 लाख टन का हुआ है, इसमें बासमती चावल की हिस्सेदारी 3.43 लाख टन की है, जबकि गैर बासमती चावल की हिस्सेदारी 16.48 लाख टन है।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2021-22 के पहले 9 महीनों अप्रैल से दिसंबर के दौरान देश से बासमती चावल का निर्यात 27,45,571 टन का ही हुआ है जबकि गैर बासमती चावल का निर्यात इस दौरान 125,31,425 टन का हुआ है। मूल्य के हिसाब से बासमती चावल का निर्यात 17,689 करोड़ रुपये का हुआ है, जबकि गैर बासमती चावल का निर्यात 33,350 करोड़ रुपये का हुआ है।

व्यापारियों के अनसुार बासमती चावल में निर्यातकों के साथ ही स्थानीय मांग में सुधार आने से हाल ही कीमतें बढ़ी है। जानकारों के अनुसार पिछले दस से पंद्रह दिनों में सऊदी अरब की कंपनियों ने करीब 48 से 50 हजार बासमती चावल के आयात सौदे किए हैं। आगे रमजान की मांग बासमती चावल में और बढ़ने की उम्मीद है। उत्पादक मंडियों में किसानी धान की आवक कम हो गई है, जबकि स्टॉकिस्ट नीचे दाम पर बिकवाली नहीं कर रहे हैं। इसलिए आगामी दिनों में इनकी कीमतों में हल्का सुधार और भी बन सकता है।


कोई टिप्पणी नहीं: