कुल पेज दृश्य

14 फ़रवरी 2022

पहली तिमाही में खाद्य एवं अखाद्य तेलों का आयात 3.2 फीसदी ज्यादा-उद्योग

नई दिल्ली। चालू तेल वर्ष 2021-22 नवंबर-21 से अक्टूबर-22 की पहली तिमाही नवंबर से जनवरी के दौरान खाद्य एवं अखाद्य तेलों के आयात में 3.2 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल आयात 3,671,161 टन का हुआ है, जबकि पिछले तेल वर्ष की समान अवधि में इनका आयात 3,556,153 टन का हुआ था। पहली तिमाही में जहां सोयाबीन तेल के आयात में 90 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, वहीं पॉम तेल का निर्यात 24 फीसदी घटा है।

साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, एसईए के अनुसार जनवरी में खाद्य एवं अखाद्य तेलों के आयात में 16 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल आयात 1,270,728 टन का हुआ है, जबकि पिछले साल जनवरी में इनका आयात केवल 1,096,669 टन का ही हुआ था।

एसईए के अनुसार दिसंबर के मुकाबले जनवरी में खाद्य तेलों की कीमतों में भी तेजी आई है। जनवरी में भारतीय बंदरगाह पर आरबीडी पॉमोलीन के भाव बढ़कर 1,490 डॉलर प्रति टन हो गए, जबकि दिसंबर में इसका दाम 1,375 डॉलर प्रति टन था। इसी तरह से क्रुड पॉम तेल का भाव दिसंबर के 1,420 डॉलर से बढ़कर जनवरी में 1,510 डॉलर प्रति टन हो गया। क्रुड सोयाबीन तेल का भाव दिसंबर में भारतीय बंदरगाह पर 1,480 डॉलर प्रति टन था, जोकि जनवरी में बढ़कर 1,506 डॉलर प्रति टन हो गया। इस दौरान क्रुड सनफ्लावर तेल का भाव दिसंबर के 1,460 डॉलर से बढ़कर जनवरी में 1,475 डॉलर प्रति टन हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं: