कुल पेज दृश्य

28 फ़रवरी 2022

गुजरात से एमएसपी पर 4.65 लाख टन चना की खरीद को मंजूरी

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने चालू रबी विपणन सीजन 2021-22 में गुजरात से न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी पर 4.65 लाख टन चना की खरीद को मंजूरी दी है। चना की खरीद नेफेड, राज्य सरकार की एजेंसियों के साथ मिलकर करेगी। केंद्र सरकार ने चालू रबी विपणन सीजन के लिए चना का एमएसपी 5,230 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है।

चालू रबी में चना की बुआई में बढ़ोतरी हुई है, तथा अभी तक मौसम भी लगभग फसल के अनुकूल ही रहा है, जिससे चना के उत्पादन में बढ़ोतरी का अनुमान है। उत्पादक मंडियों में चना के दाम एमएसपी से 600 से 800 रुपये प्रति क्विंटल है, अत: चना की एमएसपी पर खरीद शुरू होने के बाद मौजूदा कीमतों में सुधार आने की उम्मीद है।

कृषि मंत्रालय के दूसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार फसल सीजन 2021-22 में चना का उत्पादन 10.16 फीसदी बढ़कर 131.2 लाख टन होने का अनुमान है, जबकि पिछले साल इसका उत्पादन 119.1 लाख टन का हुआ था।

कोई टिप्पणी नहीं: