कुल पेज दृश्य

28 फ़रवरी 2022

मार्च के लिए 21.50 लाख चीनी का कोटा जारी, मार्च में हल्की तेजी बनने के आसार

नई दिल्ली। केंद्रीय खाद्य मंत्रालय ने मार्च के लिए 21.50 लाख टन चीनी का कोटा जारी किया है। व्यापारियों के अनुसार उम्मीद से कम कोटा जारी करने के साथ ही मार्च में त्यौहारी मांग बढ़ने से चीनी की मौजूदा कीमतों में हल्की तेजी बनने के आसार है।

दिल्ली में एम ग्रेड चीनी के दाम सोमवार को 3,660 से 3,820 रुपये और उत्तर प्रदेश की बरेली मंडी में भाव 3,610 से 3,770 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बनी रही। उधर मुंबई नाका में एम ग्रेड चीनी के दाम 3,300 से 3,470 रुपये और चेन्नई में इसके भाव 3,450 से 3,490 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।

केंद्र सरकार ने पिछले साल मार्च 2021 के लिए 21 लाख टन का कोटा जारी किया था, हालांकि मार्च 2022 के लिए कोटा बढ़ाकर जारी किया है, लेकिन पिछले साल लॉकडाउन के कारण चीनी की खपत कम थी, जबकि कोरोना के मामलों में कमी आने के कारण राज्य सरकारों ने काफी हद तक पाबंदियों में छूट दे रखी है। जिस कारण मार्च में चीनी की खपत बढ़ने का अनुमान है। वैसे भी सरकार ने फरवरी के कोटे की बची हुई चीनी बेचने के लिए मिलों को एक्सटेंशन नहीं दिया है तथा माना जा रहा है कि फरवरी के अधिकतर कोटे की चीनी मिलें पहले ही बेच चुकी हैं

कोई टिप्पणी नहीं: