कुल पेज दृश्य

15 फ़रवरी 2022

आयात शुल्क शून्य होने से मसूर मंदी, अरहर और उड़द के भाव में मिलाजुला रुख

नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा मसूर के आयात पर शुल्क को शून्य कर देने से सोमवार को घरेलू बाजार में इसकी कीमतों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि अरहर के साथ ही उड़द में बढ़े दाम पर मिलों की मांग कमजोर होने से मिलाजुला रुख देखा गया।

केंद्र सरकार ने मसूर के आयात शुल्क को 30 सितंबर, 2022 तक शून्य कर दिया है, जबकि उत्पादक मंडियों में नई मसूर की छिटपुट आवक शुरू हो गई है। मौसम साफ रहा तो आगामी दिनों में उत्पादक मंडियों में नई मसूर की दैनिक आवक बढ़ेगी, जिससे इसकी कीमतों में मंदा ही आने का अनुमान है।

केंद्र सरकार ने रबी विपणन सीजन 2022-23 के लिए मसूर का न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी 5,500 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है जबकि उत्पादक मंडियों में मसूर के दाम एमएसपी से ज्यादा है। बंदरगाहों पर आयातित मसूर का बकाया स्टॉक ज्यादा है, साथ ही चालू रबी में मसूर की बुआई में बढ़ोतरी हुई है, जिससे इसका उत्पादन अनुमान भी ज्यादा है।

चालू रबी सीजन में मसूर की बुआई बढ़कर 17.71 लाख हेक्टेयर में हुई है, जबकि सीजन की समान अवधि में इसकी बुआई 16.91 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी।

कनाडा की मसूर के भाव मुंबई, मुंद्रा और हजिरा बंदरगाह के अलावा आस्ट्रेलियाई मसूर के दाम वैसल और कंटेनर में 100 से 125 रुपये प्रति क्विंटल तेज हो गए।

कनाडा की मसूर के भाव मुंद्रा और हजिरा बंदरगाह पर 100-125 रुपये घटकर 6,800 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। आस्ट्रेलियाई मसूर के भाव कंटेनर में 125 रुपये घटकर 6,900 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।  

दाल मिलों की हाजिर मांग कमजोर होने से दिल्ली में कनाडा और मध्य प्रदेश की मसूर की कीमतों में 75 से 100 रुपये की गिरावट आकर भाव क्रमश: 7,050 रुपये और 7,250 रुपये रुपये प्रति क्विंटल रह गए।

दाल मिलों की हाजिर मांग से मुंबई में लेमन अरहर नई के भाव 100 रुपये तेज होकर 6,250 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। हालांकि, उत्पादक मंडियों में नई अरहर की आवक हो रही है।

इस दौरान मुंबई में तंजानिया की अरुषा और मटवारा अरहर के भाव में 50-50 रुपये की तेजी आकर भाव क्रमश: 5,400 से 5,450 रुपये और 5,250 से 5,300 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। मलावी अरहर के दाम भी 50 रुपये बढ़कर 4,900 से 4,950 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए। मोजाम्बिक लाईन की गजरी अरहर की कीमतें 50 रुपये तेज होकर 5,350-5,400 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। सूडान की अरहर के दाम 6,400 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।

मिलों की मांग बढ़े दाम पर कमजोर होने से दिल्ली में बर्मा की लेमन अरहर नई की कीमतों में 50 रुपये की गिरावट आकर भाव 6,500 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।

मोज़ाम्बिक से 6,815 टन अरहर लेकर आने वाले वैसल के आज मुंबई बंदरगाह पर पहुंचने की उम्मीद है।

दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से दिल्ली में बर्मा उड़द एसक्यू में 50 रुपये की तेजी आकर भाव 6,850 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। इस दौरान उड़द एफएक्यू के भाव 6,250 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।

मुंबई में उड़द एफएक्यू के दाम 6,000 से 6,100 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।

चेन्नई में एफएक्यू हाजिर डिलीवरी उड़द एफएक्यू के दाम 5,800 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे, जबकि एसक्यू के हाजिर डिलीवरी के दाम 100 रुपये तेज होकर 6,450 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।

कोई टिप्पणी नहीं: