31 जनवरी 2014
नेचुरल रबर के दाम चार साल में सबसे कम
14,300 रुपये प्रति 100 किलोग्राम रही कीमतें आरएसएस-2 रबर की गुरुवार को
200 रुपये प्रति 100 किलोग्राम की आई है गिरावट कीमतों में
भारत में नेचुरल रबर की कीमतें गुरुवार को पिछले चार साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई हैं। ऐसा पर्याप्त आपूर्ति और विदेशी बाजारों में आई गिरावट के कारण हुआ है। भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा नेचुरल रबर उत्पादक देश है।
नेचुरल रबर की कीमतों में गिरावट का सबसे अधिक लाभ टायर निर्माताओं को होगा।
एक टायर की कुल लागत में 40 फीसदी हिस्सा अकेले नेचुरल रबर का होता है और इसकी कीमतों मे गिरावट से टायर निर्माताओं की उत्पादन लागत कम होने से उनका लाभ बढ़ेगा। केरला के कोट्टायम मंडी में गुरुवार को आरएसएस-4 रबर के दाम 200 रुपये गिरकर 14,300 रुपये प्रति 100 किलोग्राम रहे। यह एक मार्च 2010 के बाद से अब तक का सबसे निचला स्तर है।
इंडियन रबर डीलर्स फेडरेशन के अध्यक्ष जॉर्ज वेली के मुताबिक रबर की आपूर्ति पर्याप्त बनी रहने और अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के कारण स्थानीय कीमतों पर इसका असर हुआ है। सिएट लिमिटेड, जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एमआरएफ लिमिटेड, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज लिमिटेड और अपोलो टायर्स लिमिटेड को रबर की कीमतों में गिरावट का लाभ मिलेगा। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें