01 जनवरी 2014
कमोडिटी बाजारः कैस्टरसीड में भारी उठापठक
कम वॉल्यूम के बीच आज कैस्टर वायदा में भारी उठापटक हो रही है। शरुआती कारोबार में 4700 रुपये के बेहद करीब पहुंचने के बाद अब इसकी बढ़त कम हो गई है। अब ये 4600 रुपये के भी नीचे कारोबार कर रहा है। इस महीने के अंत से नई फसल की आवक भी बढ़ जाएगी। वहीं एनसीडीईएक्स के गोदामों में कैस्टर का स्टॉक तेजी से बढ़ रहा है। एक हफ्ते पहले तक गोदामों में करीब 20500 टन कैस्टर सीड का स्टॉक था, जो अब बढ़कर 30,000 टन के पास पहुंच चुका है।
घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर सोना हल्की बढ़त के बाद 28424 रुपये पर कारोबार कर रहा है जबकि चांदी 0.19 फीसदी चढ़कर 43916 रुपये पर बनी हुई है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.36 फीसदी चढ़कर 6144 रुपये पर कारोबार कर रहा है और नैचुरल गैस 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ 263 रुपये पर है।
एमसीएक्स पर सभी बेस मेटल्स में हरे निशान में कारोबार हो रहा है। सबसे ज्यादा 0.56 फीसदी की बढ़त निकेल जनवरी वायदा में हो रही है और एल्यूमीनियम का जनवरी वायदा 0.5 फीसदी चढ़ा है। कॉपर में 0.29 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है। लेड में 0.22 फीसदी की तेजी दर्ज की जा रही है और जिंक में 0.04 फीसदी की मामूली बढ़त देखी जा रही है।
एनसीडीईएक्स पर चने के जनवरी वायदा में 1.27 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है और 3114 रुपये के स्तर पर देखा जा रहा है। वहीं जीरा का मार्च वायदा 0.34 फीसदी चढ़कर 12565 रुपये पर बना हुआ है।
हेम सिक्योरिटीज की निवेश सलाह
जीराः एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा) बेचें 12650 रुपये लक्ष्य 12400 रुपये स्टॉपलॉस 12850 रुपये
चनाः एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा) खरीदें 3070 रुपये लक्ष्य 3140 रुपये स्टॉपलॉस 3020 रुपये
कोटक कमोडिटीज की निवेश सलाह
नैचुरल गैसः एमसीएक्स (जनवरी वायदा) बेचें 226 रुपये लक्ष्य 260 रुपये स्टॉपलॉस 270 रुपये
सोनाः एमसीएक्स (फरवरी वायदा) बेचें 28600 रुपये लक्ष्य 28200 रुपये स्टॉपलॉस 28800 रुपये (Hindi>moneycantrol.com)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें