29 जनवरी 2014
केंद्रीय पूल से 38 लाख टन गेहूं की खुले बाजार में बिक्री
4 लाख टन गेहूं हर सप्ताह बिक रहा है ओएमएसएस के तहत
55 लाख टन गेहूं की कुल बिक्री हो सकती है मार्च अंत तक
केंद्रीय पूल से खुले बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत गेहूं की साप्ताहिक बिक्री बढ़कर चार लाख टन की हो गई है। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) द्वारा बिक्री राज्यवार करने के बाद से अभी तक 38.35 लाख टन गेहूं की बिक्री हो चुकी है।
खाद्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बिजनेस भास्कर को बताया कि ओएमएसएस के तहत गेहूं की बिक्री में पहले की तुलना में तेजी आई है। इस समय साप्ताहिक बिक्री बढ़कर चार लाख टन की हो गई है। ओएमएसएस के तहत अभी तक कुल बिक्री 38.35 लाख टन की हो चुकी है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में हो रही बिक्री के आधार पर 31 मार्च 2014 तक ओएमएसएस के तहत कुल बिक्री करीब 54 से 55 लाख टन गेहूं की होने का अनुमान है।
अभी तक हुई कुल बिक्री में सबसे ज्यादा गेहूं हरियाणा से 7.62 लाख टन, पंजाब से 5.04 लाख टन, दिल्ली से 4.88 लाख टन, राजस्थान से 2.72 लाख टन, तमिलनाडु से 2.22 लाख टन, मध्य प्रदेश से 2.79 लाख टन, महाराष्ट्र से 2.81 लाख टन, जम्मू-कश्मीर से 1.12 लाख टन, आंध्र प्रदेश से 1.16 लाख टन और गोवा से 1.46 लाख टन बिका है।
आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने 21 जून को ओएमएसएस के तहत 95 लाख टन गेहूं बेचने का फैसला किया था। इसके तहत 85 लाख टन गेहूं की बिक्री बल्क कंज्यूमर को और 10 लाख टन की बिक्री स्मॉल ट्रेडर्स को करनी है। केंद्रीय पूल में पहली दिसंबर को 427.45 लाख टन खाद्यान्न का स्टॉक मौजूद है। कुल खाद्यान्न के स्टॉक में 280.47 लाख टन गेहूं और 146.98 लाख टन चावल मौजूद है।
कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू रबी में गेहूं की बुवाई बढ़कर 314.78 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जो पिछले साल की समान अवधि के 296.09 लाख हैक्टेयर से ज्यादा है। चालू रबी में बुवाई क्षेत्रफल में हुई बढ़ोतरी से गेहूं की रिकॉर्ड पैदावार होने का अनुमान है। मंत्रालय के अनुसार वर्ष 2012-13 में 924.6 लाख टन गेहूं की पैदावार हुई है, जबकि वर्ष 2011-12 में देश में रिकॉर्ड पैदावार 948.8 लाख टन की हुई थी। (Business Bhaskar....R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें