कुल पेज दृश्य

03 फ़रवरी 2025

चालू वित्त वर्ष के पहले 8 महीनों में अरहर, उड़द एवं चना के आयात में भारी बढ़ोतरी

नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा अरहर, उड़द, मसूर, पीली मटर और देसी चना जैसी प्रमुख दालों पर आयात शुल्क हटाने के बाद आयात में भारी बढ़ोतरी हुई है। चालू वित्त वर्ष 2024-25 के पहले आठ महीनों अप्रैल से नवंबर के दौरान 42.21 लाख टन आयातित दलहन घरेलू बाजार में आ चुकी हैं। वित्त वर्ष 2023-24 की समान अवधि में केवल 24,29,512 टन दालों का ही आयात हुआ था।


सूत्रों के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2024-25 के पहले आठ महीनों अप्रैल से नवंबर के दौरान अरहर का आयात बढ़कर 9,99,683 टन का हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका आयात केवल 5,73,174 टन का ही हुआ था। वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान अरहर का कुल आयात 7,98,736 टन का ही हुआ था।

चालू वित्त वर्ष 2024-25 के पहले आठ महीनों अप्रैल से नवंबर के दौरान उड़द का आयात बढ़कर 5,42,637 टन का हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका आयात केवल 4,11,312 टन का ही हुआ था। वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान उड़द का कुल आयात 6,34,167 टन का ही हुआ था।

चना का आयात चालू चालू वित्त वर्ष 2024-25 के पहले आठ महीनों अप्रैल से नवंबर के दौरान बढ़कर 2,27,314 टन का हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका आयात केवल 1,29,797 टन का ही हुआ था। वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान चना का कुल आयात 1,75,631 टन का ही हुआ था।

हालांकि मसूर का आयात चालू चालू वित्त वर्ष 2024-25 के पहले आठ महीनों अप्रैल से नवंबर के दौरान घटकर 5,71,037 टन का ही हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका आयात 11,09,915 टन का हुआ था। वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान मसूर का कुल आयात 16,76,095 टन का हुआ था।

मटर का आयात चालू चालू वित्त वर्ष 2024-25 के पहले आठ महीनों अप्रैल से नवंबर के दौरान 15,56,524 टन का हो चुका है जबकि वित्त वर्ष 2023-24 के दिसंबर से मार्च दौरान मटर का कुल आयात 11,69,210 टन का हुआ था। केंद्र सरकार ने दिसंबर 2024 में ही मटर के आयात की अनुमति दी थी।

चालू चालू वित्त वर्ष 2024-25 के पहले आठ महीनों अप्रैल से नवंबर के दौरान मूंग का आयात 1,764 टन का ही हुआ है। इस दौरान काबुली चना का आयात 92,652 टन एवं अन्य दालों का आयात 2,29,701 टन का हो चुका है। 

कोई टिप्पणी नहीं: