कुल पेज दृश्य

11 फ़रवरी 2025

खरीफ विपणन सीजन 2024-25 में 677.58 लाख टन हुई धान की सरकारी खरीद

नई दिल्ली। खरीफ विपणन सीजन 2024-25 में धान की न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी पर खरीद 677.58 लाख टन की हुई तथा कुल खरीद में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी पंजाब एवं छत्तीसगढ़ के बाद उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा रही।


सेंट्रल फूड ग्रेन प्रोक्योरमेंट पोर्टल के अनुसार पंजाब की मंडियों से खरीफ सीजन में 173.55 लाख टन धान की खरीद एजेंसियों और एफसीआई ने की। इस दौरान छत्तीसगढ़ की मंडियों से 149.15 लाख टन धान समर्थन मूल्य पर खरीदा गया है। उत्तर प्रदेश की मंडियों से खरीफ में 54.36 लाख टन एवं हरियाणा की मंडियों से 53.93 लाख टन धान की खरीद हुई।

अन्य राज्यों में तेलंगाना से 53,87,299 टन के अलावा उत्तराखंड से 6,28,526 टन धान की खरीद समर्थन मूल्य पर हुई है। केरल से 1,46,620 टन, हिमाचल से 36,903 टन, जम्मू कश्मीर से 32,679 टन, बिहार से 27,56,069 टन तथा आंध्र प्रदेश से 31,51,642 टन धान की एमएसपी पर खरीद हुई है।

खरीफ सीजन में गुजरात से 35,121 टन एवं असम से 1,65,192 टन के अलावा चंडीगढ़ से 25,796 टन तथा महाराष्ट्र से 8,27,526 टन तथा ओडिशा से 42,15,197 टन के अलावा त्रिपुरा से 15,965 टन और पश्चिमी बंगाल से 21,53,189 टन धान की सरकारी खरीद हुई है।

खरीफ सीजन में मध्य प्रदेश से 40,05,955 टन एवं तमिलनाडु से 9,32,435 टन धान की समर्थन मूल्य पर खरीद हुई है।

केंद्र सरकार के अनुसार खरीफ विपणन सीजन 2024-25 के दौरान पंजाब से करीब 185 लाख टन और हरियाणा से 60 लाख टन धान की खरीद की खरीद का लक्ष्य तय किया गया था। अत: इन राज्यों में खरीद तय लक्ष्य से कम हुई है।

केंद्र सरकार ने खरीफ विपणन सीजन 2024-25 के लिए कॉमन धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी 2,300 रुपये और ग्रेड-ए धान का समर्थन मूल्य 2,320 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं: