नई दिल्ली। प्रमुख उत्पादक राज्यों में बुआई में आई कमी से चालू फसल सीजन 2024-25 में कैस्टर सीड का उत्पादन 8 फीसदी घटकर 18.22 लाख टन ही होने का अनुमान है जबकि पिछले साल इसका उत्पादन 19.75 लाख टन हुआ था।
साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, एसईए के अनुसार फसल सीजन 2024-25 के दौरान देशभर में 8.67 लाख हेक्टेयर में ही कैस्टर सीड की बुआई हुई थी, जोकि इसके पिछले फसल सीजन 2023-24 के 9.88 लाख हेक्टेयर की तुलना में 12 फीसदी कम थी।
एसईए के अनुसार बुआई में कमी आने के बावजूद भी मौसम अनुकूल होने के कारण चालू फसल सीजन में कैस्टर सीड की उत्पादकता में 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। फसल सीजन 2023_24 में कैस्टर की प्रति हेक्टेयर उत्पादकता 1,999 किलोग्राम की बैठी थी, जबकि चालू सीजन में औसत उत्पादकता 2,101 किलोग्राम की बैठ रही है।
प्रमुख उत्पादक राज्य गुजरात में चालू फसल सीजन में कैस्टर सीड का उत्पादन 14.75 लाख टन ही होने का अनुमान है जबकि पिछले साल राज्य में इसका उत्पादन 15.74 लाख टन का हुआ था। इसी तरह से राजस्थान में चालू फसल सीजन में कैस्टर सीड का उत्पादन घटकर 2.85 लाख टन ही होने का अनुमान है, जबकि पिछले साल राज्य में 3.14 लाख टन का उत्पादन हुआ था। चालू सीजन में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कैस्टर सीड का उत्पादन 54 हजार एवं अन्य राज्यों में 9 हजार टन होने का अनुमान है।
गुजरात की मंडियों में सोमवार को कैस्टर सीड के भाव 1,250 से 1,265 रुपये प्रति 20 किलो पर स्थिर हो गए, जबकि आवक 45,000 बोरियों, एक बोरी 35 किलो की हुई। राजकोट में कैस्टर तेल कमर्शियल के दाम 1,280 रुपये और एफएसजी के दाम 1,290 रुपये प्रति 10 किलो पर स्थिर हो गए।
साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, एसईए के अनुसार फसल सीजन 2024-25 के दौरान देशभर में 8.67 लाख हेक्टेयर में ही कैस्टर सीड की बुआई हुई थी, जोकि इसके पिछले फसल सीजन 2023-24 के 9.88 लाख हेक्टेयर की तुलना में 12 फीसदी कम थी।
एसईए के अनुसार बुआई में कमी आने के बावजूद भी मौसम अनुकूल होने के कारण चालू फसल सीजन में कैस्टर सीड की उत्पादकता में 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। फसल सीजन 2023_24 में कैस्टर की प्रति हेक्टेयर उत्पादकता 1,999 किलोग्राम की बैठी थी, जबकि चालू सीजन में औसत उत्पादकता 2,101 किलोग्राम की बैठ रही है।
प्रमुख उत्पादक राज्य गुजरात में चालू फसल सीजन में कैस्टर सीड का उत्पादन 14.75 लाख टन ही होने का अनुमान है जबकि पिछले साल राज्य में इसका उत्पादन 15.74 लाख टन का हुआ था। इसी तरह से राजस्थान में चालू फसल सीजन में कैस्टर सीड का उत्पादन घटकर 2.85 लाख टन ही होने का अनुमान है, जबकि पिछले साल राज्य में 3.14 लाख टन का उत्पादन हुआ था। चालू सीजन में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कैस्टर सीड का उत्पादन 54 हजार एवं अन्य राज्यों में 9 हजार टन होने का अनुमान है।
गुजरात की मंडियों में सोमवार को कैस्टर सीड के भाव 1,250 से 1,265 रुपये प्रति 20 किलो पर स्थिर हो गए, जबकि आवक 45,000 बोरियों, एक बोरी 35 किलो की हुई। राजकोट में कैस्टर तेल कमर्शियल के दाम 1,280 रुपये और एफएसजी के दाम 1,290 रुपये प्रति 10 किलो पर स्थिर हो गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें