कुल पेज दृश्य

21 मई 2024

चालू साल के पहले चार महीनों में कैस्टर तेल का निर्यात चार फीसदी बढ़ा - एसईए

नई दिल्ली। चालू साल 2024 के पहले 4 महीनों जनवरी से अप्रैल के दौरान कैस्टर तेल का निर्यात चार फीसदी बढ़कर 235,103 टन का हुआ है जबकि इसके पिछले वर्ष 2023 की समान अवधि में इसका निर्यात केवल 226,203 टन का ही हुआ था।


सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, एसईए के अनुसार अप्रैल में कैस्टर तेल का निर्यात थोड़ा घटकर 58,508 टन का ही हुआ है, जबकि पिछले साल अप्रैल में इसका निर्यात 59,452 टन का हुआ था।

एसईए के अनुसार मूल्य के हिसाब से वर्ष 24 के पहले 4 महीनों में कैस्टर तेल का निर्यात घटकर 2,882.16 करोड़ रुपये का ही हुआ है, जबकि पिछले वर्ष 23 की समान अवधि में मूल्य के हिसाब से निर्यात 3,199.43 करोड़ रुपये का हुआ था।

ग्राहकी कमजोर बनी रहने से कैस्टर सीड की कीमतों में शनिवार को गिरावट दर्ज की गई। गुजरात की उत्पादक मंडियों में इसके भाव 10 रुपये कमजोर होकर दाम 1,100 से 1,120 रुपये प्रति 20 किलो रह गए। व्यापारियों के अनुसार राज्य की मंडियों में कैस्टर सीड की कुल आवक 1,40,000 बोरियों की हुई।

इस दौरान राजकोट में कमर्शियल कैस्टर तेल के दाम 1,145 रुपये तथा एफएसजी के दाम 1,155 रुपये प्रति 10 किलो पर स्थिर बने रहे।

एसईए के अनुसार फसल सीजन 2022-23 में देश में कैस्टर सीड का उत्पादन 18.81 लाख टन  होने का अनुमान है, जोकि इसके पिछले साल के 16.94 लाख टन की तुलना में 11 फीसदी ज्यादा है। व्यापारियों के अनुसार उत्पादक मंडियों में कैस्टर सीड की दैनिक आवक अभी बनी रहेगी, जिससे कीमतों में और भी नरमी आने का अनुमान है।

कोई टिप्पणी नहीं: