कुल पेज दृश्य

04 मई 2024

विश्व में कैस्टर तेल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए वर्ल्ड कैस्टर सस्टेनेबिलिटी फोरम का गठन

नई दिल्ली। विश्व में कैस्टर तेल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए देश में वर्ल्ड कैस्टर सस्टेनेबिलिटी फोरम (डब्ल्यूसीएसएफ) का गठन किया है। इसके गठन के साथ ही इसमें करीब 25,000 किसान भी संगठन से जुड़ गए हैं।


देश जोकि विश्व स्तर पर कैस्टर तेल की आपूर्ति के लिए प्रमुख रूप से जाना जाता है। देश में सालाना करीब 20 लाख टन कैस्टर सीड का उत्पादन होता है तथा विश्व की कैस्टर तेल की 90 फीसदी से अधिक मांग को पूरा करता है। डब्ल्यूसीएसएफ की इस पहल का उद्देश्य आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय प्रदर्शन में सुधार करते हुए कैस्टर सीड एवं इसके तेल के उत्पादन को बढ़ाना है।

खाद्वय तेल उद्योग और व्यापार के प्रमुख संगठन, सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) ने नवीकरणीय संसाधनों की ओर वैश्विक बदलाव और स्थिरता पर बढ़ते जोर के कारण डब्ल्यूसीएसएफ का गठन किया गया है। इस पहल का उद्देश्य आर्थिक आत्मनिर्भरता और छोटे किसानों को संरक्षण प्रदान करना है।

कैस्टर उद्योग के प्रमुख खिलाड़ी अडानी विल्मर लिमिटेड, जयंत एग्रो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड, गोकुल ओवरसीज, गोकुल एग्रो रिसोर्सेज लिमिटेड, रॉयल कैस्टर प्रोडक्ट्स लिमिटेड, एन के प्रोटीन्स प्राइवेट लिमिटेड, कैस्टर गिरनार इंडस्ट्रीज प्राइवेट के साथ ही व्यापारी एवं अन्य प्रतिनिधियों को शामिल किया गया हैं। संपूर्ण कैस्टर परिवार डब्ल्यूसीएसएफ में शामिल होने के लिए 1 मई, 2024 को अहमदाबाद में एकत्रित हुआ। कैस्टर तेल के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय खरीदारों ने भी डब्ल्यूसीएसएफ में शामिल होकर टिकाऊ कैस्टर तेल को बढ़ावा देने में अपनी रुचि व्यक्त की है।

कुल मिलाकर जो भारतीय कंपनियां अधिनियम के अनुरूप डब्ल्यूसीएसएफ में शामिल हुई है, वह बेहतर ब्रांड प्रतिष्ठा, प्रतिस्पर्धात्मक लाभ, लागत में कमी, पूंजी तक पहुंच, नियामक अनुपालन, जोखिम प्रबंधन और दीर्घकालिक मूल्य निर्माण का अनुभव कर सकेगी।
 
इससे पहले 30 अप्रैल को गोकुल ओवरसीज, सिद्धपुर के नेतृत्व में करीब 30 किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) टिकाऊ कैस्टर की खेती को बढ़ावा देने के लिए डब्ल्यूसीएसएफ के साथ सहयोग करने पर सहमत हुए थे। अत: संगठन से शुरुआत में ही करीब 25,000 किसान जुड़ गए हैं।
 
डब्ल्यूसीएसएफ का गठन कैस्टर क्षेत्र में सहयोग और परिवर्तन के एक नए युग का प्रतीक है। इसका लक्ष्य उद्योग मानदंडों को फिर से परिभाषित करना, सार्थक बदलाव लाना और एक ऐसा भविष्य बनाना है जहां कैस्टर का उत्पादन प्रकृति और समाज के साथ सद्भाव में पनपे। यह संभवत देश का पहला संगठन है जो कि पर्यावरणीय जिम्मेदारी, सामाजिक जवाबदेही और आर्थिक व्यवहार्यता पर जोर देते हुए कैस्टर आपूर्ति श्रृंखला में उत्कृष्टता का अग्रणी मॉडल बनने की आकांक्षा रखता है।

कोई टिप्पणी नहीं: