नई दिल्ली। चालू तेल वर्ष 2023-24 के पहले छह महीनों नवंबर 23 से अप्रैल 24 के दौरान देश में खाद्वय एवं अखाद्य तेलों का आयात 12 फीसदी घटकर 7,148,643 टन का ही हुआ है, जबकि पिछले तेल वर्ष की समान अवधि में इनका आयात 8,110,381 टन का हुआ था।
सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) के अनुसार अप्रैल में खाद्वय एवं अखाद्य तेलों का आयात 26 फीसदी बढ़कर 1,318,528 टन का हुआ है, जबकि पिछले साल अप्रैल में इनका आयात 1,050,189 टन का हुआ था। अप्रैल 2024 के दौरान खाद्वय तेलों का आयात 1,304,409 टन का एवं अखाद्य तेलों का आयात 14,119 टन का हुआ है।
विश्व बाजार में खाद्वय तेलों की कीमतों में पिछले एक महीने में गिरावट का रुख रहा, जिससे अप्रैल के दौरान आयात को बढ़ावा मिला। आरबीडी पामोलिन और सीपीओ की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में इस दौरान लगभग 100 डॉलर प्रति टन की गिरावट आई, जबकि सोया तेल की कीमतों में 40 डॉलर प्रति टन और सूरजमुखी तेल की कीमत में 15 डॉलर प्रति टन की गिरावट आई।
6 से 8 मई 2024 के दौरान दुबई में आयोजित ग्लोबोइल इंटरनेशनल में दोराब मिस्त्री ने सस्ते बायोडीजल विकल्पों के कारण शिकागो में सोया तेल वायदा के लिए चल रही चुनौतियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि यूएस सोया तेल विश्व स्तर पर सबसे महंगा खाद्वय तेल बन गया। साथ ही कैनोला की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है। सनफ्लावर तेल की कीमतें निचले स्तर पर पहुंचने के बाद कीमतें स्थिर होती नजर आ रही हैं। आगामी दिनों में खाद्वय तेलों की कीमतें उत्तरी अमेरिका में मौसम का बदलाव, पाम उत्पादन की स्थिति के साथ ही बायोडीजल में मांग कैसी रहती है इस पर निर्भर करेंगी। हालांकि वायदा में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। दोराब मिस्त्री ने भविष्यवाणी की है कि मई एवं जून 2024 के दौरान बीएमडी पर पाम तेल वायदा 3700 से 4300 रिगिंट प्रति टन के बीच व्यापार करेगा।
चालू तेल वर्ष तेल 2023-24 के पहले छह महीनों नवंबर 23 से अप्रैल 24 के दौरान आरबीडी पामोलिन का आयात 8 फीसदी कम होकर 1,010,835 टन का हुआ है, जबकि पिछले तेल वर्ष की समान अवधि में इसका आयात 1,101,347 टन का हुआ था। इस दौरान क्रूड तेल के आयात में 12 फीसदी की कमी आकर कुल आयात 6,058,806 का हुआ जबकि पिछले तेल वर्ष की समान अवधि में इसका आयात 6,900,689 टन का हुआ था।
मार्च के मुकाबले अप्रैल में आयातित खाद्वय तेलों की कीमतों में मिलाजुला रुख रहा। अप्रैल में भारतीय बंदरगाह पर आरबीडी पामोलिन का भाव घटकर 972 डॉलर प्रति टन का रह गया, जबकि मार्च में इसका दाम 988 डॉलर प्रति टन था। इसी तरह से क्रूड पाम तेल का दाम अप्रैल में घटकर 999 डॉलर प्रति टन का रह गया, जबकि मार्च में इसका भाव 1,018 डॉलर प्रति टन था। क्रूड सोयाबीन तेल का भाव अप्रैल में घटकर भारतीय बंदरगाह पर 989 डॉलर प्रति टन का रह गया, जबकि मार्च में इसका भाव 995 डॉलर प्रति टन था। क्रूड सनफ्लावर तेल का भाव भारतीय बंदरगाह पर मार्च के 964 डॉलर से बढ़कर अप्रैल में 970 डॉलर प्रति टन हो गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें