कुल पेज दृश्य

27 मई 2024

समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद बढ़कर 262.40 लाख टन पर पहुंची, भाव तेज

नई दिल्ली। चालू रबी विपणन सीजन 2024-25 में प्रमुख उत्पादक राज्यों से 262.40 लाख टन से ज्यादा गेहूं की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी पर हो चुकी है जोकि पिछले रबी विपणन सीजन में हुई कुल खरीद 262.02 लाख टन से ज्यादा है।


गेहूं के दाम लारेंस रोड पर शुक्रवार को 90 रुपये तेज होकर 2,600 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। गेहूं की दैनिक आवक 1,000 बोरियों की हुई, जबकि पिछले कारोबारी दिवस में आवक 1,500 बोरियों की हुई थी।  

खाद्वय मंत्रालय के अनुसार सरकार लगातार गेहूं की कीमतों की समीक्षा कर रही है, तथा केंद्रीय पूल में गेहूं के कुल स्टॉक को लेकर पिछले साल की तुलना में बेहतर स्थिति है। ऐसे में अगर कीमतों में तेजी आती है तो फिर सरकार खुले बाजार बिक्री योजना, ओएमएसएस के तहत गेहूं बेचने पर विचार करेगी।

केंद्रीय खाद्वय एवं उपभोक्ता मामले मंत्रालय के अनुसार पंजाब से चालू रबी विपणन सीजन में 124.30 लाख टन तथा हरियाणा से 71.11 लाख टन की खरीद हो चुकी है।

अन्य राज्यों में मध्य प्रदेश से 47.95 लाख टन तथा उत्तर प्रदेश से 8.95 लाख टन गेहूं की खरीद समर्थन मूल्य पर हुई है। राजस्थान से 9.98 लाख टन, हिमाचल से 2,792.75 टन, उत्तराखंड से 762.25 टन तथा बिहार से 9,700.06 टन गेहूं की खरीद एमएसपी पर हुई है।

समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद में बढ़ोतरी हो, इसके लिए हरियाणा एवं मध्य प्रदेश में खरीद की तारीखों में भी बढ़ोतरी की गई, साथ ही कई राज्यों में खरीद मानकों में भी छूट दी गई।उत्पादक राज्यों की मंडियों में गेहूं की दैनिक आवकों में पहले की तुलना में कमी आई है ऐसे में कुल खरीद तय लक्ष्य 372.9 लाख टन से कम रहने की आशंका है।

पंजाब से चालू रबी में गेहूं की खरीद का लक्ष्य 130 लाख टन तथा हरियाणा और मध्य प्रदेश से क्रमश: 80-80 लाख टन का तय किया हुआ है।

चालू रबी में भारतीय खाद्वय निगम, एफसीआई ने 372.9 लाख टन गेहूं की एमएसपी पर खरीद का लक्ष्य तय किया है तथा रबी विपणन सीजन 2023-24 में गेहूं की सरकारी खरीद 262.02 लाख टन की हुई थी। व्यापारियों के अनुसार उत्पादक मंडियों में गेहूं की दैनिक आवकों में पहले की तुलना में कमी आई है, ऐसे में कुल खरीद 275 लाख टन से भी कम रहने की आशंका है।

केंद्र सरकार ने चालू रबी विपणन सीजन 2024-25 के लिए गेहूं का एमएसपी 2,275 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है। राजस्थान एवं मध्य प्रदेश की राज्य सरकार गेहूं की खरीद पर 125 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस किसानों को दिया है। अत: राजस्थान एवं मध्य प्रदेश से गेहूं की खरीद 2,400 रुपये प्रति क्विंटल की दर हुई है।

कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू रबी में देश में गेहूं का उत्पादन 11.20 करोड़ टन होने का अनुमान है। 

कोई टिप्पणी नहीं: