नई दिल्ली। चालू रबी विपणन सीजन 2024-25 में प्रमुख उत्पादक राज्यों से 211.33 लाख टन से ज्यादा गेहूं की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी पर हो चुकी है। अभी तक कुल सरकारी खरीद में पंजाब और हरियाणा का योगदान सबसे ज्यादा है।
केंद्रीय खाद्वय एवं उपभोक्ता मामले मंत्रालय के अनुसार पंजाब से चालू रबी में 97.81 लाख टन, हरियाणा से 62.77 लाख टन, उत्तर प्रदेश से 6.41 लाख टन और मध्य प्रदेश से 39.10 लाख टन गेहूं की खरीद समर्थन मूल्य पर हुई है।
राजस्थान से चालू रबी में 5.12 लाख टन, हिमाचल से 1707.45 टन, उत्तराखंड से 101.35 टन तथा बिहार से 7,419.56 टन गेहूं की खरीद एमएसपी पर हुई है।
व्यापारियों के अनुसार पिछले साल गेहूं के दाम उंचे रहे थे, जिस कारण चालू सीजन में स्टॉकिस्टों के साथ ही मिलर्स की खरीद में तेजी आई है। कई राज्यों में किसानों ने भी गेहूं रोक लिया है। इसलिए मध्य प्रदेश से चालू रबी में गेहूं की खरीद पिछड़ रही है। जानकारों का मानना है कि गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद 270 से 280 लाख टन तक ही होने का अनुमान है।
सूत्रों के अनुसार महंगाई को लेकर केंद्र सरकार सख्त है, तथा गेहूं की खरीद अगर 300 लाख टन से कम हुई तो फिर सरकार गेहूं के आयात की अनुमति दे सकती है। इस समय सबसे सस्ता गेहूं यूक्रेन एवं रसिया का है। यूक्रेन में गेहूं के दाम 200 डॉलर प्रति टन है, जबकि परिवहन लागत एवं अन्य खर्च जोड़ दिए जाए तो इसकी कीमतें भारतीय बंदरगाह पर पहुंच करीब 280 से 285 डॉलर प्रति टन बैठेगी। यूक्रेन में नए गेहूं की आवक जून एवं जुलाई में बनेगी।
रसिया में गेहूं का भाव 210 से 212 डॉलर प्रति टन तथा इसमें परिवहन लागत एवं अन्य खर्च मिलाकर इसका भाव भारतीय बंदरगाह पर 290 से 295 डॉलर प्रति टन, सीएडंएफ होगा। रसिया में भी नया गेहूं जून एवं जुलाई में आयेगा।
आस्ट्रेलिया में गेहूं के दाम 238 से 240 डॉलर प्रति टन है, तथा इसमें परिवहन लागत एवं अन्य खर्च मिलाकर इसका भाव भारतीय बंदरगाह पर 280 से 285 डॉलर प्रति टन सीएडंएफ होगा। हालांकि ऑस्ट्रेलिया में नए गेहूं की आवक नवंबर एवं दिसंबर में बनेगी।
पंजाब से चालू रबी में गेहूं की खरीद का लक्ष्य 130 लाख टन तथा हरियाणा और मध्य प्रदेश से क्रमश: 80-80 लाख टन का तय किया हुआ है।
केंद्र सरकार ने चालू रबी विपणन सीजन 2024-25 के लिए गेहूं का एमएसपी 2,275 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है। राजस्थान एवं मध्य प्रदेश की राज्य सरकार गेहूं की खरीद पर 125 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस किसानों को दें रही। अत: राजस्थान एवं मध्य प्रदेश से गेहूं की खरीद 2,400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से हो रही है।
चालू रबी में भारतीय खाद्वय निगम, एफसीआई ने 372.9 लाख टन गेहूं की एमएसपी पर खरीद का लक्ष्य तय किया है। रबी विपणन सीजन 2023-24 में गेहूं की सरकारी खरीद 260.71 लाख टन की हुई थी।
कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू रबी में देश में गेहूं का उत्पादन 11.20 करोड़ टन होने का अनुमान है।
गेहूं के दाम लारेंस रोड पर शनिवार को 2,470 से 2,500 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें