कुल पेज दृश्य

25 नवंबर 2023

बासमती चावल के पांच लाख टन के निर्यात सौदे, राइस मिलों की मांग से धान तेज

नई दिल्ली। यूरोप और मध्य पूर्व के प्रमुख बाजारों से बढ़ती मांग को देखते हुए भारत से हाल ही में पांच लाख टन नए सीजन के बासमती चावल के निर्यात सौदे हुए हैं। इससे घरेलू बाजार में बासमती चावल के साथ ही धान की कीमतों में 100 से 200 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई।


व्यापारियों के अनुसार भारतीय निर्यातकों ने हाल ही में करीब पांच लाख टन बासमती चावल के निर्यात सौदे किए हैं, जिस कारण घरेलू बाजार में राइस मिलों की खरीद धान में बढ़ गई। अक्टूबर के अंत में एक्सपोर्ट प्रमोशन संस्था एपिडा को भेजे एक पत्र में केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय ने कहा था कि बासमती चावल के निर्यात के लिए कॉन्ट्रैक्ट के रजिस्ट्रेशन के लिए मूल्य सीमा को 1,200 डॉलर प्रति टन से संशोधित कर 950 डॉलर प्रति टन करने का निर्णय लिया गया है।

सूत्रों के अनुसार विश्व बाजार में भारतीय चावल अभी भी सस्ता है, इसलिए भारत से निर्यात मांग बराबर बनी हुई है। दीपावली की छुट्टियों के कारण उत्पादक मंडियों में चालू सप्ताह में धान की आवक कम हो रही थी, लेकिन गुरुवार को जहां मंडियों में धान की दैनिक आवकों में बढ़ोतरी हुई, वहीं मिलों की मांग भी बनी रही।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही अप्रैल से सितंबर के दौरान बासमती चावल के निर्यात में 7.05 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल निर्यात 23.08 लाख टन का हुआ है, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के दौरान इसका निर्यात केवल 21.56 लाख टन का हुआ था।

पूसा 1,509 किस्म के स्टीम चावल नई फसल के ए ग्रेड का भाव बढ़कर उत्तर भारत के राज्यों में 7800 से 8100 रुपये और इसके सेला चावल का भाव 7,100 से 7,200 रुपये तथा गोल्डन सेला चावल का दाम 7,600 से 7,700 रुपये प्रति क्विंटल हो गया। इस दौरान 1,121 बासमती चावल स्टीम नई फसल का ग्रेड ए किस्म का दाम बढ़कर 9,700 से 10,000 रुपये और इसके सेला चावल का 8,400 से 8,550 रुपये प्रति क्विंटल हो गया। इस दौरान 1,718 किस्म के स्टीम ए ग्रेड नई फसल का दाम तेज होकर 8,500 से 8,800 रुपये और इसके सेला चावल का 7,800 से 7,950 रुपये प्रति क्विंटल हो गया।

पंजाब की मुक्तसर मंडी में गुरुवार को पूसा 1,121 किस्म के धान के दाम बढ़कर 4,200 से 4,850 रुपये, 1,718 किस्म के धान के दाम तेज होकर 3400 से 4,731 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। हरियाणा की फतेहाबाद मंडी में पूसा 1,121 किस्म के धान के दाम 4,840 रुपये, 1,401 किस्म के धान के दाम तेज होकर 4,590 रुपये तथा 1,718 किस्म के 4,440 रुपये और 1,509 किस्म के धान के दाम 3,770 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।

उत्तर प्रदेश की जहांगीराबाद मंडी में 1,509 किस्म के धान के दाम तेज होकर 3,500 से 3,670 रुपये और आर एस 10 किस्म के धान के भाव 2,500 से 2,750 रुपये तथा ताज किस्म के धान के भाव 2,800 से 3,001 रुपये तथा शरबती किस्म के धान के भाव 2,500 से 2,700 रुपये और सुगंधा के 2,800 से 3,125 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।

भारत सालाना करीब 40 लाख टन से अधिक बासमती चावल का निर्यात करता है, तथा इसके प्रमुख आयातक देशों में ईरान, इराक, यमन, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात जैसे प्रमुख आयातक हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: