कुल पेज दृश्य

25 नवंबर 2023

राजस्थान एवं कर्नाटक में चना की बुआई पिछड़ी, मध्य प्रदेश के साथ ही महाराष्ट्र में आगे

नई दिल्ली। चालू रबी सीजन में जहां प्रमुख उत्पादक राज्य राजस्थान के साथ ही कर्नाटक में चना की बुआई में कमी आई है, वहीं मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र इसकी बुआई में बढ़ोतरी हुई है।


राजस्थान में चना की बुआई चालू रबी में चना की बुआई 12.53 लाख हेक्टेयर में ही हो पाई है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 13.80 लाख हेक्टेयर है। राज्य में सामान्यत: चना की बुआई 20.82 लाख हेक्टेयर में होती है।

इस दौरान कर्नाटक में 6.24 लाख हेक्टेयर में ही हुई है जोकि पिछले साल इस समय तक हुई 8.32 लाख हेक्टेयर से कम है। राज्य में चना की बुआई सामान्यत: 8.48 लाख हेक्टेयर में होती है। आंध्र प्रदेश में चालू रबी में चना की बुआई केवल 65 हजार हेक्टेयर में ही हुई है, जोकि पिछले साल के 1.29 लाख हेक्टेयर से कम है। राज्य में चना की बुआई औसतन 4.36 लाख हेक्टेयर में होती है।

मध्य प्रदेश में चालू रबी सीजन में चना की बुआई बढ़कर 12.04 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले इस समय तक केवल 11.77 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी। राज्य में चना की बुआई 22.47 लाख हेक्टेयर में होती है। इसी तरह से महाराष्ट्र में इसकी बुआई बढ़कर 5.23 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 1.54 लाख हेक्टेयर से ज्यादा है। राज्य में चना की बुआई 23.27 लाख हेक्टेयर में होती है।

उत्तर प्रदेश में चालू रबी चना की बुआई 3.82 लाख हेक्टेयर ही हो पाई है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 3.84 लाख हेक्टेयर से थोड़ी कम है। राज्य में चना की बुआई 6.18 लाख हेक्टेयर में होती है।

कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू सीजन रबी में 10 नवंबर तक चना की बुआई 41.44 लाख हेक्टेयर में ही हुई है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 41.97 लाख हेक्टेयर से कम है। औसतन चना की बुआई देशभर में 100.92 लाख हेक्टेयर में होती है।

कोई टिप्पणी नहीं: