कुल पेज दृश्य

09 नवंबर 2023

चालू रबी में दलहन, तिलहन एवं मोटे अनाजों की बुआई आगे, गेहूं की पिछड़ी

नई दिल्ली। चालू रबी सीजन के शुरूआती चरण में जहां गेहूं की बुआई आगे चल रही है, वहीं दलहन एवं तिलहन के साथ ही मोटे अनाजों की बुवाई पिछले साल की तुलना में बढ़ी है। जानकारों के अनुसार अक्टूबर में मौसम गर्म था, जबकि अब मौसम में हल्की ठंड शुरू होगी, ऐसे में रबी फसलों की बुआई में तेजी जाने का अनुमान है।


कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू सीजन रबी में 3 नवंबर तक गेहूं की बुआई 18.05 लाख हेक्टेयर में ही हुई है, जोकि पिछले साल इस समय तक इसकी बुआई 20.65 लाख हेक्टेयर में हो चुकी थी। मध्य प्रदेश में चालू रबी में गेहूं की बुआई 12.83 लाख हेक्टेयर में ही हुई है, जबकि पिछले साल इस समय तक 13.89 लाख हेक्टेयर में बुआई हो चुकी थी। पंजाब में गेहूं की बुआई 2.11 लाख हेक्टेयर में, उत्तर प्रदेश में 2.02 लाख हेक्टेयर में तथा राजस्थान में 56 हजार हेक्टेयर में हो चुकी है।

मोटे अनाजों की बुवाई चालू रबी सीजन में बढ़कर 11.21 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 7.78 लाख हेक्टेयर से ज्यादा है। मोटे अनाजों में ज्वार की बुआई 8.93 लाख हेक्टेयर में, मक्का की 1.80 लाख हेक्टेयर में तथा जौ की 27 हजार हेक्टेयर में हो चुकी है। पिछले साल की समान अवधि में इनकी बुआई क्रमश: 4.90 लाख हेक्टेयर में तथा 1.69 लाख हेक्टेयर एवं 97 हजार हेक्टेयर में हो चुकी थी।

तिलहनी फसलों की बुआई चालू रबी सीजन में बढ़कर 47.50 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 43.61 लाख हेक्टेयर से ज्यादा है।

रबी तिलहन की प्रमुख फसल सरसों की बुआई चालू रबी में बढ़कर 45.71 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले इस समय तक इसकी बुआई केवल 40.92 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी। अन्य रबी तिलहन में मूंगफली की बुआई 89 हजार हेक्टेयर में ही हुई है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 1.55 लाख हेक्टेयर से कम है।

दलहन की बुआई चालू रबी सीजन में बढ़कर 38.15 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 37.65 लाख हेक्टेयर से ज्यादा है।

रबी दलहन की प्रमुख फसल चना की बुआई चालू सीजन में 26.32 लाख हेक्टेयर में हुई है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 27.86 लाख हेक्टेयर से कम है। हालांकि इस दौरान मसूर की बुआई चालू रबी में बढ़कर 5.56 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस समय तक इसकी बुआई केवल 4.17 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी। मटर की बुआई चालू रबी में 3.50 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस समय तक इसकी बुआई केवल 2.52 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी।

कोई टिप्पणी नहीं: