नई दिल्ली। चालू खरीफ विपणन सीजन 2023-24 में धान की न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी पर खरीद 269.95 लाख टन की हो चुकी है। अभी तक हुई कुल खरीद में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी पंजाब एवं हरियाणा की है।
पंजाब से चालू खरीफ में धान की सरकारी खरीद 178.57 लाख टन की हो चुकी है, जबकि हरियाणा की मंडियों से इस दौरान समर्थन मूल्य पर 58.78 लाख टन धान खरीदा जा चुका है।
इस दौरान छत्तीसगढ़ से 9.05 लाख टन, तमिलनाडु से 5.38 लाख टन तथा तेलंगाना से 8.07 लाख टन एवं उत्तराखंड से 4.09 लाख टन तथा उत्तर प्रदेश की मंडियों से 4.81 लाख टन धान की सरकारी खरीद हो चुकी है।
अन्य राज्यों में आंध्र प्रदेश से 21,826 टन, बिहार से 28,669 टन, गुजरात से 8,263 टन, हिमाचल प्रदेश से 20,795 टन तथा जम्मू-कश्मीर से 16,948 टन के अलावा केरल से 20,074 टन धान की समर्थन मूल्य पर खरीद हो चुकी है।
केंद्र सरकार ने खरीफ विपणन सीजन 2023-24 के लिए कॉमन ग्रेड धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी 2,183 रुपये और कॉमन ग्रेड धान का एमएसपी 2,203 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें