नई दिल्ली। चालू खरीफ विपणन सीजन 2023-24 में पहली नवंबर तक 9.33 लाख किसानों से धान की न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी पर खरीद बढ़कर 161.47 लाख टन की हो चुकी है।
केंद्रीय खाद्वय एवं उपभोक्ता मंत्रालय के अनुसार चालू खरीफ विपणन सीजन 203-24 में चावल ट्रम में खरीद का लक्ष्य 521.27 लाख टन का तय किया गया है, जिसमें से 20.76 फीसदी करीब 108.23 लाख टन की खरीद अभी तक हो चुकी है। अभी तक हुई कुल खरीद में पंजाब का योगदान 66.42 लाख टन, हरियाणा का 36.11 लाख टन एवं तमिलनाडु का 3.26 लाख टन का है।
केंद्र सरकार ने चालू खरीफ विपणन सीजन 2023-24 के लिए कॉमन धान का एमएसपी 2,183 रुपये और ए ग्रेड किस्म के धान का एमएसपी 2,203 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें