नई दिल्ली। चालू रबी विपणन सीजन 2023-24 में 25 अप्रैल तक गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी पर खरीद बढ़कर 183.76 लाख टन की हो गई है। केंद्रीय खाद्वय एवं उपभोक्ता मामले मंत्रालय के अनुसार इस दौरान देशभर के 18.51 लाख किसानों से 39,049.70 करोड़ रुपये मूल्य का गेहूं खरीदा गया है।
केंद्र सरकार ने चालू रबी विपणन सीजन 2023-24 में देशभर के राज्यों से 342 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य तय किया है। प्रतिकूल मौसम से पंजाब एवं हरियाणा से शुरुआत में गेहूं की सरकारी बहुत बहुत धीमी गति से हो रही थी, लेकिन अभी तक हुई कुल खरीद में इन राज्यों का योगदान सबसे ज्यादा है।
मंत्रालय के अनुसार चालू रबी पंजाब से 84 लाख टन गेहूं की एमएसपी पर खरीद हो चुकी है, जबकि हरियाणा से समर्थन मूल्य पर अभी तक 53 लाख टन गेहूं खरीदा गया है।
बेमौसम बारिश एवं ओलाृष्टि के कारण देश के कई राज्यों में गेहूं की गुणवत्ता प्रभावित हुई है, जिस कारण किसानों के नुकसान को देखते हुए केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, पंजाब एवं हरियाणा में गेहूं खरीद मानकारों में छूट दी हुई है।
केंद्र सरकार ने रबी विपणन सीजन 2023-234 के लिए गेहूं का एमएसपी 110 रुपये बढ़ाकर 2,125 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है, जबकि रबी विपणन सीजन 2022-23 में एमएसपी 2,015 रुपये प्रति क्विंटल था।
कृषि मंत्रालय के दूसरे आरंभिक अनुमान के अनुसार फसल सीजन 2022-23 में देश में गेहूं का उत्पादन 11.21 करोड़ टन होने का अनुमान है, जबकि इसके पिछले साल 10.77 करोड़ टन का उत्पादन हुआ था।