कुल पेज दृश्य

11 जून 2021

मुंबई में आयातित अरहर के दाम सुधरे, अन्य दालों के भाव स्थिर

नई दिल्ली। दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से शुक्रवार को मुंबई में आयातित अरहर की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई जबकि अन्य दालों के दाम मुंंबई में स्थिर बने रहे।

दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से लेमन अरहर के साथ ही अरुषा अरहर के दाम मुंबई में 25-50 रुपये तेज होकर क्रमश: 6,150 से 6,200 रुपये और 6,050 से 6,075 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।

दाल मिलों की सीमित मांग के कारण मुंबई में उड़द एफएक्यू नई और पुरानी के दाम क्रमश: 6,600 से 6,650 रुपये और 6,500 से 6,550 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।

तजांनिया के चना के दाम मुंबई में 4,700 रुपये, रुस के काबूली चना के भाव 4,950 रुपये और सूडान के काबलूी चना के भाव 4,750 से 4,950 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।

कनाडा की मसूर के दाम मुंबई में 6,350 से 6,450 रुपये और आस्ट्रलियां की मसूर के भाव 6,550 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: