नई दिल्ली। चालू रबी विपणन सीजन 2021-22 में न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी पर 31 मई 2021 तक देशभर की मंडियों से भारतीय खाद्य निगम, एफसीआई ने 407.80 लाख टन गेहूं की खरीद की है, जोकि पिछले रबी सीजन की समान अवधि के 361.88 लाख टन की तुलना में 45.92 लाख टन ज्यादा है।
खाद्य मंत्रालय के अनुसार चालू रबी में अभी तक हुई कुल खरीद में पंजाब की हिस्सेदारी 132.10 लाख टन की है, जबकि हरियाणा से चालू रबी में 84.93 लाख टन और मध्य प्रदेश से 127.70 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। पिछले रबी सीजन की समान अवधि में इन राज्यों से क्रमश: 127.11 लाख टन, 74 लाख टन और 122.43 लाख टन गेहूं की खरीद ही हो पाई थी।
अन्य राज्यों में राजस्थान से चालू रबी में अभी तक 19.17 लाख टन और उत्तर प्रदेश से 39.79 लाख टन गेहूं की खरीद एमएसपी पर की जा चुकी है, पिछले रबी सीजन की समान अवधि में इन राज्यों से क्रमश: 13.57 लाख टन और 23.91 लाख टन गेहूं की खरीद ही हो पाई थी।
केंद्र सरकार ने चालू रबी में गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य, 1,975 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है जबकि पिछले रबी में एमएसपी 1,925 रुपये प्रति क्विंटल था।
01 जून 2021
गेहूं की एमएसपी पर खरीद 408 लाख टन के करीब, पिछले साल से 45.92 लाख टन ज्यादा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें