नई
दिल्ली। केंद्र सरकार ने देश के किसानों को राहत देने के लिए खरीफ विपणन
सीजन 2021-22 के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी में 72 से 452 रुपये
प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी कर दी है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र
मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की समिति, सीसीईए ने खरीफ फसलों की
प्रमुख फसल धान के एमएसपी में 72 रुपये की बढ़ोतरी कर धान सामान्य किस्म का
एमएसपी खरीफ विपणन सीजन 2021-22 के लिए 1,940 रुपये और धान ग्रेड ए का
एमसपी 1,960 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया है।
केंद्रीय मंत्री
प्रकाश जावड़ेकर और नरेंद्र सिंह तोमर के बुधवार को कैबिनेट के फसलों की
जानकारी देते हुए बताया कि खरीफ दलहन की प्रमुख फसल अरहर के एमएसपी को 300
रुपये बढ़ाकर 6,300 रुपये तथा उड़द के एमएसपी में भी 300 रुपये की बढ़ोतरी
कर 6,300 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। मूंग के एमएसपी में 79 रुपये की
बढ़ोतरी कर भाव 7,275 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है।
सीसीईए ने
ज्वार हाईब्रिड का एमएसपी 118 रुपये बढ़ाकर 2,738 रुपये, ज्वार मालदंड का
118 रुपये बढ़ाकर 2,758 रुपये, बजारा का 100 रुपये बढ़ाकर 2,250 रुपये,
मक्का का 20 रुपये बढ़ाकर 1,870 रुपये, मूंगफली का 275 रुपये बढ़ाकर 5,550
रुपये, सूरजमुखी बीज का 130 रुपये बढ़ाकर 6,015 रुपये, तिल का 452 रुपये
बढ़ाकर 7,307 रुपये, रामतिल का 235 रुपये बढ़ाकर 6,930 रुपये प्रति क्विंटल
तय किया है।
खरीफ तिलहन की प्रमुख फसल सोयाबीन पीला का एमएसपी 70 रुपये बढ़ाकर 3,950 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है।
सीसीईए
ने कपास माध्यम रेशा के एमएसपी में 211 रुपये की बढ़ोतरी कर खरीफ विपणन
सीजन 2021-22 के लिए भाव 5,726 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। इसी तरह से
कपास लंबा रेशा के एमएसपी में 200 रुपये की बढ़ोतरी कर भाव 5,025 रुपये
प्रति क्विंटल तय किया है।
09 जून 2021
खरीफ फसलों के एमएसपी घोषित, 72 से 452 रुपये की बढ़ोतरी, केंद्र ने दी मंजूरी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें