नई दिल्ली। घरेलू बाजार में कीमतें तेज होने के कारण मई में डीओसी का निर्यात 8 फीसदी घटकर 228,242 टन का ही हुआ है, जबकि पिछले साल मई में इसका निर्यात 248,007 टन का हुआ था।
सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, एसईए के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2021-22 के पहले दो महीनों अप्रैल और मई में डीओसी का निर्यात 52 फीसदी बढ़कर 531,700 टन का हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष 2020-21 की समान अवधि में इनका निर्यात 350,157 टन का ही हुआ था।
एसईए के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2021-22 के पहले दो माह में डीओसी के निर्यात में बढ़ोतरी हुई है। अमेरिका के साथ ही दक्षिण कोरिया और थाईलैंड सरसों डीओसी की ज्यादा खरीद की है। उधर वियतनाम और बांग्लादेश ने बड़ी मात्रा में राइसब्रान डीओसी की खरीद की।
एसईए के अनुसार अप्रैल के मुकाबले मई में भारतीय बंदरगाह पर डीओसी की कीमतें तेज रही। मई में सोया डीओसी के भाव भारतीय बंदरगाह पर बढ़कर 836 डॉलर प्रति टन हो गए, जबकि अप्रैल में इसके भाव 781 डॉलर प्रति टन थे। इसी तरह से सरसों डीओसी के भाव अप्रैल के 311 डॉलर प्रति टन से बढ़कर 322 डॉलर प्रति टन भारतीय बंदरगाह पर मई में हो गए।
18 जून 2021
डीओसी का निर्यात मई में 8 फीसदी घटा - एसईए
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें