नई दिल्ली। चालू रबी विपणन सीजन 2021-22 में न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी पर 17 जून 2021 तक देशभर की मंडियों से भारतीय खाद्य निगम, एफसीआई ने 431.12 लाख टन गेहूं की खरीद की है, जोकि अभी तक का रिकार्ड है, पिछले रबी सीजन की समान अवधि में 382.88 लाख टन गेहूं की खरीद ही एमएसपी पर हो पाई थी।
खाद्य मंत्रालय के अनुसार पिछले रबी विपणन सीजन 2020-21 में एमएसपी पर कुल खरीद 389.92 लाख टन ही हुई थी जबकि पिछले रबी विपणन सीजन की समान अवधि में एमएसपी पर 382.88 लाख टन गेहूं की खरीदा गया था। अत: पिछले रबी की तुलना में एफसीआई चालू रबी विपणन सीजन में 12.59 फीसदी ज्यादा गेहूं की एमएसपी पर खरीद कर चुकी है, इससे देशभर के 48.75 लाख किसानों के खाते में 85,146.80 करोड़ रुपये की राशि आई है।
खाद्य मंत्रालय के अनुसार चालू रबी में अभी तक हुई कुल खरीद में पंजाब की हिस्सेदारी 132.10 लाख टन की है, जबकि हरियाणा से चालू रबी में 84.93 लाख टन और मध्य प्रदेश से 128.08 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। अन्य राज्यों में राजस्थान से चालू रबी में अभी तक 22.50 लाख टन और उत्तर प्रदेश से 55.64 लाख टन गेहूं की खरीद एमएसपी पर की जा चुकी है, जबकि अन्य राज्यों से एमएसपी पर 7.87 लाख टन गेहूं की खरीद हुई है।
केंद्र सरकार ने चालू रबी में गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य, 1,975 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है जबकि पिछले रबी में एमएसपी 1,925 रुपये प्रति क्विंटल था।
18 जून 2021
एमएसपी पर गेहूं की खरीद 431 लाख टन के पार, पिछले रबी से 12.59 फीसदी ज्यादा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें