कुल पेज दृश्य

02 जून 2021

मिलों की कमजोर मांग से दिल्ली में अरहर, उड़द, मसूर में मंदा जारी, चना में सुधार

नई दिल्ली। दाल मिलों की हाजिर मांग कमजोर होने से बुधवार को दिल्ली के नया बाजार में अरहर और उड़द के साथ ही मसूर की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई जबकि चना की कीमतों में 25 से 50 रुपये प्रति क्विंटल का सुुधार आया।

मीडिया में चल रही रिपोर्ट, कि सरकार जल्द ही चना-काबुली चना और मसूर पर आयात शुल्क कम कर सकती है, से कीमतों पर दबाव बना हुआ है। केंद्र सरकार द्वारा अरहर, उड़द और मूंग के आयात से मात्रात्मक प्रतिबंध हटा लेने के साथ ही मिलों से साप्ताहिक आधार पर स्टॉक का ब्यौरा मांगने के सरकार के फैसले से दालों की कीमतों पर पहले ही दबाव बना हुआ था।

कई राज्यों में लॉकडाउन प्रतिबंधों के कारण दालों की व्यापार सीमित मात्रा में ही हो रहा था हालांकि, हाल के दिनों में कोरोना के नए मामलों में गिरावट देखी गई है। लेकिन, अभी भी रेस्तरां और होटल आदि बंद होने से दालों की कुल खपत सामान्य की तुलना में कम है। निकट भविष्य में विदेश से सस्ती उड़द और अरहर की आपूर्ति बनने की उम्मीद से भी अरहर और उड़द के हाजिर सौदों की कीमतों में कमी आई है।

स्थानीय मिलोें की मांग कमजोर होने के कारण बर्मा की लेमन अरहर की कीमतें दिल्ली में 50 रुपये घटकर 6,350 रुपये प्रति क्विंटल रह गई। चेन्नई हाजिर में लेमन अरहर की कीमतें 50 रुपये घटकर 6,100 रुपये प्रति क्विंटल रह गई। बर्मा लाईन की नई लेमन अरहर के आगे के सौदे जून-जुलाई शिपमेंट के 100 रुपये घटकर भाव 6,300 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।

चेन्नई से मिले नरमी के संकेतों के बाद, दाल मिलों की हाजिर मांग कम होने से बर्मा उड़द एफएक्यू और एसक्यू की कीमतों में 50-100 रुपये की गिरावट आकर भाव क्रमश: 6,900 रुपये और 7,300 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। उड़द के आयात पड़ते बराबर लग रहे हैं।

दाल मिलों की हाजिर मांग कमजोर होने से कनाडा और मध्य प्रदेश लाईन की मसूर के दाम 75 रुपये घटकर भाव क्रमश: 6,550 रुपये और 6,725 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। बाजार में इस बात का डर है कि कहीं सरकार जल्द ही मसूर पर आयात शुल्क कम कर सकती है या समाप्त कर सकती है। हालांकि, आयातित मसूर का स्टॉक लगातार कम हो रहा है, जबकि आयात शुल्क ज्यादा होने के कारण आयात में पड़ते भी नहीं लग रहे हैं, ऐसे में मसूर की कीमतों मेंं नीचे भाव में मांग आने सुधरने की उम्मीद है।

लारेंस रोड़ पर राजस्थानी चना की कीमतों में 25 रुपये की तेजी आकर भाव 5,375 से 5,400 रुपये और मध्य प्रदेश के चना की कीमतों में 50 रुपये की तेजी आकर भाव 5,325 से 5,350 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।

मूंग की कीमतों में 150 से 175 रुपये का मंदा आकर भाव 6,325 से 6,550 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।

कोई टिप्पणी नहीं: