नई दिल्ली। दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से मंगलवार को दिल्ली के नया बाजार में अरहर के साथ ही उड़द और मसूर की कीमतों में तेजी दर्ज की गई जबकि चना की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई।
देश भर में कोरोना के मामलों में कमी आने से राज्य द्वारा कर्फ्यू/लॉकडाउन प्रतिबंधों में छूट दिए जाने से खुदरा बाजार में दालों की मांग आने वाले हफ्तों में और बढ़ने की उम्मीद है।
घरेलू बाजारों से दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से लेमन अरहर की कीमतों में 50 रुपये की तेजी आकर भाव 6,350 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। चेन्नई हाजिर बाजार में अरहर के दाम 50 रुपये बढ़कर 6,050 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। आयातित अरहर के आगामी महीनों जून के सौदों में 50 रुपये की तेजी आकर भाव 6,250 रुपये प्रति क्विंटल हो गए, जबकि जुलाई शिपमेंट के भाव 6,300 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए।
चेन्नई में भाव मजबूत होने से दिल्ली में बर्मा उड़द एफएक्यू और एसक्यू की कीमतों में 50-50 रुपये की तेजी आकर भाव क्रमश: 6,850 रुपये और 7,200 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
काकीनाड़ा और मुंद्रा बंदरगाह पर विदेश से मसूर की आपूर्ति के बावजूद नीचे दाम पर मिलों की मांग से कनाडा और मध्य प्रदेश लाईन की मसूर के भाव में 25 रुपये की तेजी आकर भाव क्रमशः 6,525 रुपये और 6,650 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। सरकार ने अभी तक मसूर के आयात शुल्क में कोई भी बदलाव करने की घोषणा नहीं की है।
दाल मिलों की मांग कमजोर होने एवं वायदा में आए मंदे दिल्ली में चना के दाम 50 रुपये घटकर राजस्थानी चना के भाव 5,325 से 5,350 रुपये और मध्य प्रदेश के चना के दाम 5,300 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
08 जून 2021
दिल्ली में अरहर, उड़द और मसूर की कीमतों में तेजी, चना में मंदा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें