कुल पेज दृश्य

17 जून 2021

चीनी का उत्पादन 306.65 लाख टन के पार, 58 लाख टन के हुए निर्यात सौदे

नई दिल्ली। चालू पेराई सीजन 2020-21 के पहले साढ़े आठ महीनों में पहली अक्टूबर 2020 से 15 जून 2021 तक चीनी का उत्पादन 10.71 फीसदी बढ़कर 306.65 लाख टन का हो चुका है जबकि पिछले पेराई सीजन में इस दौरान केवल 271.11 लाख टन चीनी का ही उत्पादन हुआ था। विदेशी बाजार में दाम तेज होने से चालू पेराई सीजन में 58 लाख टन चीनी के निर्यात सौदे भी हो चुके हैं। देशभर में इस समय केवल 5 चीनी मिलों में ही पेराई चल रही है।

इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (इस्मा) के अनुसार चालू पेराई सीजन में महाराष्ट्र में 31 मई 2021 तक 106.28 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था जबकि पिछले साल इस समय तक केवल 61.69 लाख टन का ही उत्पादन हुआ था। राज्य की चीनी मिलों में पेराई 31 मई 2021 को बंद हो चुकी है।

उत्तर प्रदेश में चालू पेराई सीजन में 120 चीनी मिलों में पेराई चल रही थी, जिसमें से 119 मिलों में पेराई बंद हो चुकी है अत: इस समय केवल एक चीनी मिल में ही पेराई चल रही है। राज्य में 15 जून 2021 तक 110.61 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है जोकि पिछले पेराई सीजन की समान अवधि के 126.30 लाख टन से 15.69 लाख टन कम है।

कर्नाटक में 15 अप्रैल 21 को ही पेराई सीजन समाप्त हो चुका है, तथा इस दौरान राज्य की मिलों ने 41.67 लाख टन चीनी का उत्पादन हो चुका है जबकि पिछले पेराई सीजन की समान अवधि में केवल 33.80 लाख टन चीनी का ही उत्पादन हुआ था। दक्षिण कर्नाटक में एक चीनी मिल में विशेष सत्र की पेराई हो रही हैं तथा पिछले विशेष पेराई सीजन में राज्य में 1.14 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था।

तमिलनाडु में चालू पेराई सीजन में 15 जून 2021 तक 6.70 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है जोकि पिछले पेराई सीजन की समान अवधि के 6.12 लाख टन से ज्यादा है। राज्य में इस समय विशेष सत्र की पेराई चल रही है तथा पिछले साल तमिलनाडु में विशेष सत्र के दौरान 2 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था।

देश के अन्य राज्यों गुजरात, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना, बिहार, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और ओडिशा में 15 जून 2021 तक 41.39 लाख टन चीनी का उत्पादन हो चुका है।

चालू पेराई सीजन में 15 जून 2021 तक देश से करीब 58 लाख टन चीनी के निर्यात सौदे हो चुके हैं, जिसमें से 45.74 लाख टन चीनी की शिपमेंट भी हो चुकी है। केंद्र सरकार ने चालू पेराई सीजन में 60 लाख टन चीनी का निर्यात कोटा तय किया हुआ है। सूत्रों के अनुसार विदेशी बाजार में दाम तेज होने से मिलों को निर्यात में अच्छी पैरिटी लग रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: