26 मार्च 2013
अप्रैल में 15 फीसदी बढ़ सकती है ग्वार की कीमतें
मांग - चालू सीजन में अभी तक कुल उत्पादन के 60-65' ग्वार की खपत हो चुकी है
फैक्ट फाइल
अप्रैल से जनवरी के दौरान कुल 4.44 लाख टन ग्वार गम का निर्यात हुआ
चालू वित्त वर्ष के पहले 10 महीनों में 26,459.54 करोड़ रुपये मूल्य के ग्वार गम का निर्यात हुआ
हरियाणा की मंडियों में दैनिक आवक 30,000 से 32,000 हजार बोरियां
निर्यातकों की मांग बढऩे से अप्रैल-मई में ग्वार की कीमतों में 10-15 फीसदी की तेजी आने की संभावना है। उत्पादक मंडियों में ग्वार के भाव 10,000 रुपये और ग्वार गम के 30,400 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं। ग्वार के कुल उत्पादन का करीब 60-65 फीसदी हिस्सा खप चुका है जबकि अप्रैल में रबी फसलों की आवक शुरू होने से ग्वार की दैनिक आवक कम हो जायेगी।
टिंकू राम गम एवं केमिकल प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर विपिन अग्रवाल ने बताया कि ग्वार गम की निर्यात मांग पहले की तुलना में बढऩी शुरू हो गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस समय ग्वार गम के निर्यात सौदे 6,000 डॉलर प्रति टन की दर से हो रहे हैं तथा इन भावों में निर्यातकों को अच्छे पड़ते लग रहे हैं।
उन्होंने बताया कि अप्रैल-मई में ग्वार गम में निर्यात मांग बढ़ेगी जबकि इस दौरान रबी फसलों की आवक शुरू होने से घरेलू मंडियों में ग्वार की दैनिक आवक कम हो जायेगी जिससे ग्वार की कीमतों में 1,500 से 2,000 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आने की संभावना है।
हरियाणा ग्वार गम एंड केमिकल के डायरेक्टर सुरेंद्र सिंघल ने बताया कि चालू सीजन में ग्वार की पैदावार तो करीब 1.75 करोड़ बोरी (एक बोरी-एक क्विंटल) की हुई है जोकि पिछले साल के 1.50 करोड़ बोरियों से ज्यादा है। लेकिन चालू सीजन में अभी तक कुल उत्पादन का करीब 60 से 65 फीसदी ग्वार की खपत हो चुकी है।
पिछले साल किसानों ने ग्वार और ग्वार गम का ऊंचा भाव देखा था इसलिए नीचे भाव में किसानों और स्टॉकिस्टों की बिकवाली कम आ रही है जिससे मौजूदा कीमतों में तेजी को बल मिल रहा है। उत्पादक मंडियों में ग्वार का भाव 10,000 रुपये और ग्वार गम का 30,400 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है जबकि राजस्थान और हरियाणा की मंडियों में दैनिक आवक 30,000 से 32,000 हजार बोरियों की हो रही है।
कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2012-13 के पहले दस महीनों अप्रैल से जनवरी के दौरान ग्वार गम के निर्यात में 19.4 फीसदी की कमी आई है। अप्रैल से जनवरी के दौरान कुल 4.44 लाख टन ग्वार गम का निर्यात हुआ है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 5.51 लाख टन ग्वार पाउडर का निर्यात हुआ था।
हालांकि मूल्य के हिसाब से अप्रैल से जनवरी के दौरान ग्वार गम निर्यात में बढ़ोतरी हुई है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार चालू वित्त वर्ष के पहले 10 महीनों के दौरान 26,459.54 करोड़ रुपये मूल्य का ग्वार गम का निर्यात हुआ है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 9,960.37 करोड़ रुपये का ही हुआ था। (Business Bhaskar....R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें