01 मार्च 2013
महंगाई पर काबू पाने को खेती पर खास जोर
नई दिल्ली। बजट में वित्त मंत्री ने खाद्यान्न उपलब्धता से महंगाई पर काबू पाने के लिए खेती पर खास जोर दिया है। कृषि अनुसंधान के क्षेत्र में कुछ अनूठे प्रयोग की घोषणा की गई है। ठहरी उत्पादकता को गति देने के लिए हरितक्रांति वाले राज्य पंजाब, हरियाणा व पश्चिमी उत्तर प्रदेश को बजट में प्रोत्साहन दिया गया है। दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए एक राष्ट्रीय पशु मिशन की शुरुआत करने की घोषणा की गई है।
प्रमुख बिंदु:---
-खेती के बजट में 22 फीसद की वृद्धि
-कृषि अनुसंधान क्षेत्र को प्राथमिकता, कई प्रमुख संस्थान स्थापित होंगे
-खेती के कर्ज का लक्ष्य बढ़ाकर सात लाख करोड़ रुपये
-पूर्वी राज्यों में दूसरी हरितक्रांति की सराहना, 1000 करोड़ रु. आवंटित
-पहली हरितक्रांति वाले राज्यों में ठहरी उत्पादकता को बढ़ाने के लिए 500 करोड़ की मदद
-खेती में उल्लेखनीय भूमिका के मद्देनजर आरकेवीवाई और खाद्य मिशन जारी रहेगा
-सूखा प्रभावित क्षेत्रों को आम बजट में खास तरजीह
-सूक्ष्म पोषक तत्वों वाली बाजरा आदि फसलों के लिए पायलट परियोजनाओं का एलान
-राष्ट्रीय पशु मिशन और दाना-चारे के लिए उप मिशन शुरू होगा
ग्रामीण विकास
-ग्रामीण विकास को तरजीह देते हुए आवंटन में 46 फीसद की वृद्धि।
-मनरेगा में इस बार भी 33 हजार करोड़ का आवंटन
-पीएमजीएसवाइ को 21700 करोड़ रुपये
-पीएमजीएसवाइ के दूसरे चरण को सैद्धांतिक सहमति
-गरीबों की इंदिरा आवास योजना में 15 हजार करोड़ से अधिक
-पेयजल और स्वच्छता को मिली प्राथमिकता, बढ़ाया गया बजट
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें