कुल पेज दृश्य

08 जनवरी 2026

गुजरात में चालू रबी में गेहूं, चना एवं मक्का की बुआई बढ़ी, मसालों की घटी - कृषि निदेशालय

नई दिल्ली। गुजरात में चालू रबी सीजन में गेहूं के साथ ही मक्का एवं चना की बुआई सामान्य क्षेत्रफल की तुलना में बढ़ी है, जबकि इस दौरान राज्य मसालों में जीरा के साथ ही धनिया की बुआई पिछले साल की तुलना में पिछड़ी है।


राज्य के कृषि निदेशालय के अनुसार 5 जनवरी तक राज्य में रबी फसलों की बुआई 47.30 लाख हेक्टेयर ही हुई है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इनकी बुआई 47.54 लाख हेक्टेयर में हो चुकी थी। रबी सीजन में राज्य में सामान्यत: 46.43 लाख हेक्टेयर में फसलों की बुआई होती है।

चालू रबी सीजन में राज्य में गेहूं की बुआई बढ़कर 1,422,312 हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस समय तक इसकी बुआई 1,341,778 हेक्टेयर में ही हुई थी। इस दौरान मोटे अनाजों में मक्का की बुआई बढ़कर 142,253 हेक्टेयर में, ज्वार की 14,645 हेक्टेयर में तथा अन्य मोटे अनाजों की 14,613 हेक्टेयर में हुई है।

चालू रबी सीजन में तिलहनी फसलों की बुआई राज्य में बढ़कर 282,284 हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक केवल 259,650 हेक्टेयर में ही बुआई हो पाई थी। सरसों की बुआई बढ़कर 281,190 हेक्टेयर में हुई है, जबकि पिछले रबी की समान अवधि में इसकी बुआई 257,529 हेक्टेयर में ही हुई थी।

चालू रबी सीजन में दलहनी फसलों की बुआई राज्य में बढ़कर 938,828 हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक केवल 910,683 हेक्टेयर में ही बुआई हो पाई थी। चना की बुआई बढ़कर 888,992 हेक्टेयर में हुई है, जबकि पिछले रबी की समान अवधि में इसकी बुआई 839,724 हेक्टेयर में ही हुई थी। अन्य दालों की बुआई 49,886 हेक्टेयर में ही हुई है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 70,595 हेक्टेयर की तुलना में कम है।

जीरा की बुआई राज्य में चालू रबी सीजन में घटकर 397,644 हेक्टेयर में ही हुई है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इस समय तक इसकी बुआई 473,615 हेक्टेयर में हो चुकी थी। इस दौरान धनिया की बुआई 125,336 हेक्टेयर में ही हुई है जोकि पिछले साल की समान अवधि के 129,343 हजार हेक्टेयर की तुलना में कम है।

कोई टिप्पणी नहीं: