कुल पेज दृश्य

24 जनवरी 2026

दिसंबर के दौरान डीओसी का निर्यात 40 फीसदी घटा - एसईए

नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष 2025-26 के दिसंबर में डीओसी के निर्यात में 40 फीसदी की गिरावट आकर कुल निर्यात 240,900 टन का ही हुआ है, जबकि पिछले साल दिसंबर में इनका निर्यात 398,7361 टन का ही हुआ था।


सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, एसईए के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2025-26 के पहले 9 महीनें अप्रैल से दिसंबर के दौरान डीओसी के निर्यात में 5 फीसदी की कमी आकर कुल निर्यात 2,975,739 टन का ही हुआ है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इनका निर्यात 3,150,678 टन का हुआ था।

घरेलू बाजार में सरसों की क्रशिंग में हाल ही में कमी आई है, तथा नई फसल की आवक फरवरी एवं मार्च में होगी। इसलिए नई फसल की आवक से पहले इसके निर्यात में, खासकर के चीन द्वारा किए जा रहे आयात में कमी आयेगी। इस समय भारतीय डीओसी की कीमत 250 एफओबी अमेरिकी डॉलर बोली जा रही हैं जबकि 14 जनवरी, 2026 को सरसों डीओसी हैम्बर्ग एक्स-मिल भाव 247 डॉलर डॉलर प्रति टन थी। अप्रैल से दिसंबर, 2025 के दौरान, देश से चीन को 685,049 टन सरसों डीओसी का निर्यात किया है, जबकि वित्त वर्ष की इसी अवधि के दौरान केवल 26,327 टन (कुल 1,433,635 टन सरसों डीओसी का 48 फीसदी) का निर्यात किया गया था।

पिछले दो महीनों (नवंबर एवं दिसंबर’25) में सोया डीओसी का निर्यात 228,376 टन का ही हुआ है, जबकि पिछले साल की समान अवधि (नवंबर एवं दिसंबर’24) में इसका निर्यात 461,894 टन का हुआ था। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि यूरोप से लगातार सपोर्ट मिलने के बावजूद विश्व बाजार में इसकी कीमतों में मंदा आया है। पिछले दो सालों से, सोया डीओसी बनाने वालों को घरेलू बाजार में फीड बनाने वालों से कम डिमांड का सामना करना पड़ रहा है, जो सस्ते डिस्टिलर्स ड्राइड ग्रेन्स विद सॉल्युबल (डीडीजीएस) को पसंद कर रहे हैं, जो मक्का और चावल जैसे अनाज से इथेनॉल बनाने के बाद एक बचा हुआ उत्पाद है।

भारतीय बंदरगाह पर दिसंबर में सोया डीओसी का भाव तेज होकर 396 डॉलर प्रति टन हो गया, जबकि नवंबर में इसका दाम 393 डॉलर प्रति टन था। इस दौरान सरसों डीओसी का मूल्य दिसंबर में भारतीय बंदरगाह पर 217 डॉलर प्रति टन रहा, जबकि नवंबर में भी इसका भाव 217 डॉलर प्रति टन ही था। इस दौरान कैस्टर डीओसी का दाम नवंबर के 100 डॉलर प्रति टन से कमजोर होकर दिसंबर में 97 डॉलर प्रति टन रह गया।

कोई टिप्पणी नहीं: