नई
दिल्ली। केंद्र सरकार ने दिसंबर के लिए घरेलू बाजार में बिक्री के लिए
21.5 लाख टन चीनी का कोटा जारी किया है। सरकार ने इस महीने के बचे कोटे की
बिक्री के लिए भी कोई मोहलत नहीं दी है। व्यापारियों के अनुसार दिसंबर के
लिए कोटा तय अनुमान से कम आया है, जबकि खपत का सीजन बना हुआ है। इसलिए
मौजूदा कीमतों में हल्का सुधार तो बन सकता है लेकिन बड़ी तेजी के आसार नहीं
है।
केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने दिसंबर के
लिए 21.5 लाख टन चीनी का कोटा जारी किया है जो पिछले साल दिसंबर के कोटे
के बराबर है। कारोबारियों को उम्मीद थी कि कोटा कम से कम 22 या 22.5 लाख टन
का आयेगा। सरकार ने नवंबर 2021 के लिए कोटा 22.5 लाख टन का कोटा जारी किया
था। नवंबर में अक्टूबर के कोटे की बची चीनी बेचने की भी अनुमति दी गई थी,
इसलिए नवंबर में चीनी की कुल उपलब्धता ज्यादा थी। जानकरों के अनुसार नवंबर
के कोटे की भी करीब 2.5 से 3 लाख टन चीनी मिलों के पास बगैर बिकी हुई बची
है।
30 नवंबर 2021
दिसंबर के लिए 21.5 लाख टन चीनी का कोटा जारी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें