कुल पेज दृश्य

19 नवंबर 2021

बर्मा की उड़द के दाम दिल्ली में बढ़े, कनाडा की मसूर नरम

नई दिल्ली। नीचे दाम पर दाल मिलों की हाजिर मांग सुधरने के कारण गुरूवार को दिल्ली के नया बाजार में बर्मा की उड़द की कीमतों में सुधार आया, जबकि मसूर के भाव में गिरावट दर्ज की गई।

चेन्नई में दाम बढ़ने के साथ ही नीचे दाम पर मिलों की मांग बढ़ने से दिल्ली में बर्मा उड़द एसक्यू और एसक्यू की कीमतों में 25 से 50 रुपये की तेजी आकर भाव क्रमश: 7,125 रुपये और 7,725 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।

उत्तर प्रदेश लाईन की नई उड़द की कीमत 6,800 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बनी रही।

महाराष्ट्र लाईन की नई उड़द के भाव दिल्ली में क्वालिटीनुसार 6,000-7,000 रुपये प्रति क्विंटल रहे।

हालांकि, आयातित उड़द की तुलना में घरेलू नई उड़द में व्यापारिक गतिविधियां कमजोर थी।

दाल मिलों की हाजिर मांग कमजोर होने से दिल्ली में कनाडा की मसूर की कीमतों में 25 रुपये की गिरावट आकर भाव क्रमश: 7,350 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। इस दौरान मध्य प्रदेश की मसूर के दाम 7,650 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे। मसूर दाल में उठाव कमजोर होने के कारण मिलों की मांग कमजोर देखी गई।

दाल मिलों की सीमित खरीद से दिल्ली में बर्मा की लेमन अरहर नई और पुरानी के भाव क्रमश: 6,200-6,225 रुपये और 6,050 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।

व्यापारियों के अनुसार हाजिर बाजार में अफ्रीका की सस्ती अरहर की उपलब्धता ज्यादा है साथ ही नियमित आवक बनी हुई है। अफ्रीका की अरहर की क्वालिटी हल्की है, जिस कारण हाजिर बाजार में अरहर की कीमतों पर दबाव है।

कोई टिप्पणी नहीं: