नई
दिल्ली। दाल मिलों की हाजिर मांग कमजोर होने के कारण सोमवार को मुंबई में
शुरूआती कारोबार में मसूर के साथ ही चना की कीमतों में गिरावट आई जबकि अरहर
की कीमतों में सुधार आया। दिल्ली में मिलों की मांग कमजोर बनी रहने से
चना, मूंग और मसूर में गिरावट दर्ज की गई।
तंजानिया लाईन की अरुषा
और मटवारा अरहर की कीमतों में 50-50 रुपये की तेजी आकर भाव क्रमश: 5,150 से
5,2000 रुपये और 5,050- से 5,150 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। मोजाम्बिक
लाईन की गजरी अरहर के भाव भी 50 रुपये तेज होकर 5,150 रुपये प्रति क्विंटल
हो गए। मलावी अरहर की कीमतें भी 50 रुपये तेज होकर 4,650 से 4,750 रुपये
प्रति क्विंटल हो गई। सूडान की अरहर के भाव 6,050-6,100 रुपये प्रति
क्विंटल पर स्थिर बने रहे। दाल मिलों की सीमित मांग से बर्मा की लेमन अरहर
के भाव 6,000 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।
अरहर की
कीमतों में सुधार आने की संभावना है क्योंकि नीचे दाम पर स्टॉकिस्टों की
बिकवाली नहीं आ रही है। उत्पादक राज्यों में बेमौसम बारिश से अरहर की नई
फसल की कटाई में देरी होने की आशंका है, साथ ही मौसम विभाग ने आगे अभी मौसम
और खराब होने की भविष्यवाणी जारी की हुई है।
जानकारों के अनुसार
चालू सीजन में आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में अरहर की फसल को 20 से 40 फीसदी
तक नुकसान होने की संभावना है। महाराष्ट्र में अरहर की फसल को 10 से 15
फीसदी तक नुकसान होने की आशंका है। अत: चालू सीजन में अरहर के कुल उत्पादन
अनुमान में 20 फीसदी की कमी आने की आशंका है।
इसके अलावा, सरकारी एजेंसियों द्वारा निविदा के माध्यम से खरीद करने से अरहर की कीमतों में सुधार आने का अनुमान है।
दाल
मिलों की हाजिर मांग कमजोर होने से कनाडा की मसूर के भाव मुंबई, मुंद्रा
और हजिरा बंदरगाह के साथ ही आस्ट्रेलियाई मसूर की कीमतें मुंबई में कंटेनर
में 50 रुपये प्रति क्विंटल नरम हो गई।
दिल्ली में मसूर के दाम 25 रुपये घटकर 7,600 से 7,625 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
मुंबई
में तंजानिया के चना में दाल मिल की हाजिर मांग कमजोर होने से भाव में 25
रुपये की गिरावट आकर भाव 4,775 से 4,875 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। नेफेड
लगातार अपने स्टॉक से चना की बिकवाली कर रही है।
दिल्ली में चना की
कीमतों में 25-25 रुपये की गिरावट आकर राजस्थानी चना के दाम 5,150 रुपये
और मध्य प्रदेश के चना के भाव 5,050 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
राजस्थान लाईन की मूंग के दाम दिल्ली में घटकर 4,500 से 6,100 रुपये और बेस्ट क्वालिटी के भाव 6,600 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
29 नवंबर 2021
आयातित मसूर और चना मुंबई में नरम, अरहर के भाव में सुधार, दिल्ली में दालें नरम
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें