कुल पेज दृश्य

15 नवंबर 2021

सोयाबीन का उत्पादन अनुमान 118.89 लाख टन होने का अनुमान - सोपा

नई दिल्ली। सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन आफ इंडिया, सोपा के अनुसार पहली अक्टूबर से शुरू हुए चालू फसल सीजन 2021-22 में देश में देश में सोयाबीन का उत्पादन बढ़कर 118.89 लाख टन होने का अनुमान है, हालांकि अक्टूबर में उत्पादक मंडियों में इसकी दैनिक आवक घटकर 15 लाख टन ही होने का अनुमान है।

सोपा के अनुसार चालू फसल सीजन में सोयाबीन का उत्पादन 118.89 लाख टन होने का अनुमान है, जबकि पिछले साल केवल 104.55 लाख टन का उत्पादन हुआ था। हालांकि अक्टूबर में उत्पादक मंडियों में सोयाबीन की दैनिक आवक घटकर केवल 15 लाख टन की ही हुई हैं, जबकि पिछले साल अक्टूबर में 18 लाख टन की हुई थी। सोपा के अनुसार चालू सीजन में सोयाबीन की कुल उपलब्धता पिछले साल के 115.19 लाख टन से बढ़कर 123.72 लाख टन होने का अनुमान है।

सोपा की मासिक सप्लाई-डिमांड के अनुसार अक्टूबर से शुरू हुए नए सीजन में पिछले स्टॉक 1.83 लाख टन था, जो पिछले साल के 5.16 लाख टन से कम है। नए सीजन में 1.83 लाख टन पिछले स्टॉक, 118.89 लाख टन उत्पादन और 3 लाख टन आयात को मिलाकर कुल उपलब्धता 123.72 लाख टन सोयाबीन बैठेगी। पिछले सीजन में 5.16 लाख टन बकाया स्टॉक, 104.55 लाख टन उत्पादन और 5.48 लाख टन आयात को मिलाकर कुल उपलब्धता 115.19 लाख टन सोयाबीन बैठी थी। बुवाई में 12 लाख टन सोयाबीन जाने से इस साल 111.72 लाख टन सोयाबीन क्रशिंग के लिए उपलब्ध होगी। इसमें से 15 लाख टन की अक्टूबर में सप्लाई हुई, जबकि अक्टूबर में क्रशिंग 6 लाख टन की हुई।

नए सीजन में सोयामील का बकाया स्टॉक 2.41 लाख टन रहा जोकि पिछले साल के महज 0.63 लाख टन था। इस सीजन के पहले महीने में 3.30 लाख टन सोयामील का आयात हुआ जथा 4.79 लाख टन का उत्पादन हुआ है। इसमें से 30 हजार टन का निर्यात हुआ है। देश में 5.50 लाख टन सोयामील का फीड के लिए और 75 हजार टन का फूड के लिए इस्तेमाल हुआ है। इसके बाद 3.95 लाख टन सोयामील का स्टॉक बचा हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं: