नई दिल्ली। अक्टूबर में जहां खाद्य एवं अखाद्य तेलों के आयात में 16 फीसदी की कमी आई है, वहीं चालू तेल वर्ष नवंबर-20 से अक्टूबर-21 के दौरान खाद्य एवं अखाद्य तेलों का कुल आयात पिछले तेल वर्ष के लगभग बराबर ही हुआ है।
साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, एसईए के अनुसार अक्टूबर में खाद्य एवं अखाद्य तेलों का आयात घटकर 1,060,549 टन का हुआ है, जबकि पिछले साल अक्टूबर में इनका आयात 1,266,784 टन का हुआ है। चालू तेल वर्ष के अक्टूबर में खाद्य तेलों का आयात 1,046,264 टन का और अखाद्य तेलों का आयात 14,285 टन का हुआ है जबकि पिछले तेल वर्ष की समान अवधि में खाद्य तेलों का आयात 1,224,945 टन का और अखाद्य तेलों का आयात 41,839 टन का हुआ था।
एसईए के अनुसार चालू तेल वर्ष नवंबर-20 से अक्टूबर-21 के दौरान खाद्य एवं अखाद्य तेलों का कुल आयात 13,531,333 टन का हुआ है जबकि तेल वर्ष की समान अवधि में इनका आयात 13,524,618 टन का हुआ था। चालू तेल वर्ष में जहां खाद्य तेलों का आयात 13,131,511 टन का हुआ है, वहीं अखाद्य तेलों का आयात 399,822 टन का हुआ था। पिछले तेल वर्ष की समान अवधि में खाद्य तेलों का आयात 13,175,446 टन का और अखाद्य तेलों का आयात 349,172 टन का हुआ था।
सितंबर के मुकबाले अक्टूबर में आयातित खाद्य तेलों के दाम भारतीय बंदरगाह पर तेज हुए हैं। आरबीडी पॉमोलीन के भाव अक्टूबर में भारतीय बंदरगाह पर बढ़कर 1,349 डॉलर प्रति टन हो गए, जबकि सितंबर में इसके भाव 1,222 डॉलर प्रति टन थे। इसी तरह से क्रुड पॉम तेल के भाव अक्टूबर में भारतीय बंदरगाह पर बढ़कर 1,369 डॉलर प्रति टन हो गए, जबकि सितंबर में इसके भाव 1,240 डॉलर प्रति टन थे। क्रुड सोयाबीन तेल के भाव सितंबर के 1,372 डॉलर प्रति टन से बढ़कर अक्टूबर में 1,453 डॉलर प्रति टन हो गए।
16 नवंबर 2021
अक्टूबर में खाद्य एवं अखाद्य तेलों का आयात 16 फीसदी घटा-एसईए
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें