नई दिल्ली। दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने के कारण मंगलवार को दिल्ली के नया बाजार में आयातित अरहर और काबुली चना की कीमतों में सुधार आया, जबकि मसूर और राजमा की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। चना के दाम स्थिर बने रहे।
लारेंस रोड़ पर राजस्थानी चना के दाम 5,150 रुपये और मध्य प्रदेश के चना के दाम 5,050 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।
दाल मिलों की हाजिर मांग सुधरने से दिल्ली में बर्मा की लेमन अरहर नई के भाव में 50 रुपये की तेजी आकर भाव 6,300 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। इस दौरान पुरानी अरहर की कीमतें 6,150 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बनी रही।
दाल मिलों की हाजिर मांग कमजोर होने से दिल्ली में कनाडा और मध्य प्रदेश की मसूर की कीमतों में 50—50 रुपये की गिरावट आकर भाव क्रमश: 7,350 रुपये और 7,650 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
मिलों की मांग कमजोर होने के कारण ब्राजील लाईन का राजमा के भाव में 200 रुपये की गिरावट आकर भाव 14,000 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
स्थानीय मिलों की मांग में आये सुधार से महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश लाईन के काबुली चना की कीमतों में 250-300 प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई।
02 नवंबर 2021
दिल्ली में अरहर और काबुली चना के भाव में सुधार, मसूर और राजमा में मंदा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें