कुल पेज दृश्य

25 नवंबर 2021

बर्मा में लेमन अरहर और उड़द नरम, खराब मौसम से घरेलू बाजार में अरहर में तेजी जारी

नई दिल्ली। बर्मा में स्थानीय एवं निर्यात मांग कमजोर होने के कारण बुधवार को लेमन अरहर के साथ ही उड़द की कीमतों में पांच-पांच डॉलर प्रति टन की गिरावट दर्ज की गई, लेकिन घरेलू बाजार में उत्पादक राज्यों में खराब मौसम बना रहने से अरहर की कीमतों में तेजी जारी रही, जबकि उड़द के दाम चेन्नई में तेज हुए तथा अन्य मंडियों में स्थिर हो गए।

मसूर में बढ़े भाव में मांग कम होने से हल्की नरमी आई, जबकि नेफेड ने निजी आयातकों के करीब 3,750 टन आयातित मसूर की खरीद की। चना में बिकवाली कम आने से दाल स्थिर बने रहे, लेकिन मूंग की कीमतों में गिरावट देखने को मिली।

बर्मा में लेमन अरहर के दाम आज 5 डॉलर घटकर भाव 765 डॉलर प्रति टन, सीएंडएफ रह गए। इसी तरह से उड़द एफएक्यू और एसक्यू की कीमतों में पांच-पांच डॉलर की गिरावट आकर भाव क्रमश: 885 डॉलर और 995 डॉलर प्रति टन रह गए। जानकारों के अनुसार बर्मा में आगामी दिनों में नई लेमन अरहर की आवक बढ़ेगी, इसलिए मौजूदा कीमतों में तेजी की उम्मीद नहीं है। वैसे भी अगले महीने घरेलू मंडियों में देसी अरहर की आवक शुरू हो जायेगी, इसलिए बर्मा से भारतीय आयातकों की मांग भी कमजोर रहेगी।

भारतयी मौसम विभाग, आईएमडी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु, तटीय ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में कई जगहांं पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। अरहर के उत्पादक राज्यों में बेमौसम बारिश से जहां नई फसल की आवकों में देरी होगी, वहीं क्वालिटी भी प्रभावित होने का डर है। कर्नाटक के कुछ क्षेत्रों में पहले ही फसल को नुकसान होने के समाचार है। ऐसे में घरेलू बाजार में आगे अरहर की कीमतों में तेजी, मंदी काफी हद तक मौसम पर भी निर्भर करेगी।

अन्य बाजारों में भाव में आये सुधार के साथ ही नीचे दाम पर दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से दिल्ली में बर्मा की लेमन अरहर नई की कीमतों में 50 रुपये की तेजी आकर भाव 6,400 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। इस दौरान पुरानी लेमन अरहर के दाम 6,200 से 6,225 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।

नीचे दाम पर मिलों की मांग बढ़ने से बर्मा की लेमन अरहर नई के भाव में मुंबई में 25 रुपये की तेजी आकर भाव 6,000 से 6,025 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। तंजानिया लाईन की अरुषा अरहर के भाव में 50 रुपये की तेजी आकर भाव 5,200-5,250 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। दूसरी और, मोजाम्बिक लाईन की गजरी अरहर के भाव 5,050-5,100 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे। मलावी अरहर के दाम 4,650 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए। सूडान की अरहर के भाव भी 6,050-6,100 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए। दूसरी ओर, मटवारा अरहर की कीमतें 5,050 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बनी रही।

स्थानीय मिलों की मांग सुधरने से मुंबई में बर्मा उड़द एफएक्यू नई और पुरानी की कीमतों में 25-25 रुपये की तेजी आकर भाव क्रमशः 6,900 से 6,925 रुपये और 6,800 से 6,825 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।

चेन्नई में उड़द एसक्यू हाजिर डिलीवरी के दाम 25 रुपये तेज होकर 7,600 रुपये प्रति क्विंटल हो गए, जबकि उड़द एफएक्यू दिसंबर डिलीवरी के भाव भी 25 रुपये बढ़कर 6,950 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। बर्मा उड़द एसक्यू जनवरी और दिसंबर डिलीवरी के भाव क्रमश: 7,725 रुपये और 7,600 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।

मुंबई में कनाडा की मसूर के दाम कंटेनर में 7,250 से 7,300 रुपये एवं आस्ट्रेलियाई मसूर के भाव कंटेनर में 7,350 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे। मुुंद्रा और हजिरा बंदरगाह पर मसूर के भाव क्रमश: 7,150 रुपये और 7,200 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।

नेफेड ने दिल्ली से निजी आयातों से 2,500 टन मसूर की खरीद 7,540 रुपये प्रति क्विंटल एवं बिहार से 1,200 टन मसूर की खरीद 7,537 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की।

दिल्ली में मसूर के दाम 50 रुपये घटकर 7,625 से 7,650 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।

लारेंस रोड़ पर राजस्थानी चना के दाम 5,250 रुपये और मध्य प्रदेश के चना के भाव 5,150 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।

राजस्थान लाईन की मूंग के दाम दिल्ली में 100 रुपये घटकर 4,500 से 6,200 रुपये और बढ़िया क्वालिटी के भाव 6,700 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।

उधर मध्य प्रदेश की इंदौर मंडी में बढ़िया क्वालिटी की मूंग के दाम 100 रुपये तेज होकर 7,000 से 7,300 रुपये प्रति क्विंटल हो गए, जबकि हल्की क्वालिटी के भाव 6,000 से 6,200 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: