नई
दिल्ली। दाल मिलों की हाजिर मांग सुधरने के कारण सोमवार को मुंबई में
शुरूआती कारोबार में आयातित अरहर और मसूर की कीमतों में सुधार आया, जबकि
चना की कीमतों में नरमी आई।
नीचे दाम पर मिलों की मांग बढ़ने से
बर्मा की लेमन अरहर नई के भाव में मुंबई में 100 रुपये की तेजी आकर भाव
5,950 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। तंजानिया लाईन की अरुषा अरहर के भाव में
50 रुपये की तेजी आकर भाव 5,100-5,150 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
मोजाम्बिक लाईन की गजरी अरहर के भाव भी 50 रुपये तेज होकर 5,050-5,100
रुपये प्रति क्विंटल हो गए। मलावी अरहर के दाम 50 रुपये बढ़कर 4,650 रुपये
प्रति क्विंटल हो गए। सूडान की अरहर के दाम भी 100 रुपये तेज होकर
6,050-6,100 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। दूसरी ओर, मटवारा अरहर की कीमतें
5,050 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बनी रही।
व्यापारियों के अनुसार
अरहर में बिकवाली का दबाव रुक सकता है, तथा नीचे भाव में मांग निकलने से
हल्का सुधार और भी बन सकता है। अरहर के उत्पादक क्षेत्रों में पिछले 4-5
दिनों से बारिश के कारण नई अरहर की फसल की कटाई में देरी होने की आशंका है
साथ ही क्वालिटी भी प्रभावित होने का डर है। साथ ही, तमिलनाडु नागरिक
आपूर्ति निगम द्वारा निविदा के माध्यम से खरीदी हुई अरहर दाल को मंजूरी दे
दी है।
दालों में थोक साथ ही खुदरा मांग में सुधार आने का अनुमान
है, क्योंकि ब्याह, शादियों का सीजन होने के कारण मांग में बढ़ोतरी के आसार
हैं।
मध्य प्रदेश सरकार ने बाढ़ पीड़ित परिवारों को 25 किलो चावल,
1 किलो अरहर दाल, 1 लीटर तेल, 1 किलो आलू और प्याज देने का फैसला किया है।
मोजाम्बिक
से 24,310.821 टन मोज़ाम्बिक अरहर और 520.04 मलावी अरहर लेकर आए पोत ने 22
नवंबर तक मुंबई बंदरगाह पर 22,782 टन माल की अनलोडिंग कर दी है।
एक
शिपिंग एजेंसी के अनुसार, एक वैसल जोकि 16,000 टन मोज़ाम्बिक अरहर लेकर आ
रहा है, इसके 27 नवंबर, 2021 को मुंबई बंदरगाह पर पहुंचने की उम्मीद है।
नीचे
दाम पर मिलों की मांग सुधरने से कनाडा की मसूर के भाव मुंबई, हजिरा और
मुंद्रा बंदरगाह पर, साथ ही आस्ट्रेलियाई मसूर के दाम मुंबई में केंटनर और
वैसल में 25-50 रुपये प्रति क्विंटल तेज होकर हो गए।
नेफेड ने निजी आयातकों से आयातित मसूर की खरीद के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं।
तंजानिया के चना में दाल मिल की हाजिर मांग घटने से भाव में 25 रुपये की गिरावट आकर भाव 4,700 से 4,825 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
स्थानीय
मिलों की सीमित मांग से मुंबई में रुस और सूडान के काबुली चना के भाव
क्रमश: 4,750 से 4,850 रुपये और 5,100 से 5,250 रुपये प्रति क्विंटल पर
स्थिर बने रहे। सूडान में काबुली चना की नई फसल आ रही है, लेकिन काबुली चना
के आयात पर 40 फीसदी आयात शुल्क होने के कारण आयात पड़ते नहीं लग रहे हैं।
स्थानीय
मिलों की सीमित खरीद से मुंबई में बर्मा उड़द एफएक्यू नई और पुरानी की
कीमतें क्रमशः 6,800 से 6,825 रुपये और 6,700 से 6,725 रुपये प्रति क्विंटल
पर स्थिर बनी रही।
22 नवंबर 2021
आयातित अरहर और मसूर के भाव मुंबई में बढ़े, चना के नरम, उड़द और काबुली चना स्थिर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें