कुल पेज दृश्य

24 नवंबर 2021

बर्मा की लेमन एवं अरुषा अरहर के साथ ही उड़द के भाव मुंबई में तेज, मसूर स्थिर

नई दिल्ली। दाल मिलों की हाजिर मांग बनी रहने के कारण बुधवार को मुंबई में शुरूआती कारोबार में बर्मा की लेमन एवं अरुषा अरहर के साथ ही उड़द के भाव में तेजी आई।

नीचे दाम पर मिलों की मांग बढ़ने से बर्मा की लेमन अरहर नई के भाव में मुंबई में 25 रुपये की तेजी आकर भाव 6,000 से 6,025 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।

तंजानिया लाईन की अरुषा अरहर के भाव में 50 रुपये की तेजी आकर भाव 5,200-5,250 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। दूसरी और, मोजाम्बिक लाईन की गजरी अरहर के भाव 5,050-5,100 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे। मलावी अरहर के दाम 4,650 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए। सूडान की अरहर के भाव भी 6,050-6,100 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए। दूसरी ओर, मटवारा अरहर की कीमतें 5,050 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बनी रही।

व्यापारियों के अनुसार अरहर में बिकवाली का दबाव रुक सकता है, तथा नीचे भाव में मांग निकलने से हल्का सुधार और भी बन सकता है। अरहर के उत्पादक क्षेत्रों में पिछले 5-6 दिनों से बारिश के कारण नई अरहर की फसल की कटाई में देरी होने की आशंका है। मौसम विभाग ने अगले सप्ताह और बारिश होने का अनुमान जारी किया है, जिससे क्वालिटी प्रभावित होने का डर है।

कर्नाटक के कई जिलों में बारिश के कारण अरहर की फसल प्रभावित हुई है, हालांकि, कालाबुरागी जिले में बारिश नहीं हुई, लेकिन वहां फसल बुरी तरह प्रभावित हुई क्योंकि अत्यधिक कोहरे की स्थिति अरहर की फसल को नुकसान पहुंचा रही है।

इसके अलावा, सरकारी एजेंसियां निविदा के माध्यम से अरहर की खरीद कर रही है, जिससे भाव में तेजी को बल मिल रहा है।

दालों में थोक साथ ही खुदरा मांग में सुधार आने का अनुमान है, क्योंकि ब्याह, शादियों का सीजन होने के कारण मांग में बढ़ोतरी के आसार हैं।

स्थानीय मिलों की मांग सुधरने से मुंबई में बर्मा उड़द एफएक्यू नई और पुरानी की कीमतों में 25-25 रुपये की तेजी आकर भाव क्रमशः 6,900 से 6,925 रुपये और 6,800 से 6,825 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।

मिलों की सीमित खरीद से कनाडा की मसूर के भाव मुंबई, हजिरा और मुंद्रा बंदरगाह पर, साथ ही आस्ट्रेलियाई मसूर के दाम मुंबई में स्थिर बने रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: