कुल पेज दृश्य

29 नवंबर 2021

मिलों द्वारा एक्स फैक्ट्री भाव बढ़ने से चीनी हाजिर में तेज

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में चीनी द्वारा एक्स मिल भाव बढ़ाने से सोमवार को दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित उत्तरी भारत में चीनी के थोक भाव तेज हो गए। उत्तर भारत की तेजी के कारण दक्षिणी और पश्चिमी राज्यों के बाजारों में चीनी में मजबूती देखी गई। इन क्षेत्रों की मिलों ने भी फैक्ट्री रेट 10 रुपये बढ़ा दिए। जानकारों का कहना है कि अगले महीने का कोटा कम आने की संभावना से भी चीनी में भाव बढ़े हैं।

उत्तर प्रदेश की कई मिलों ने एक्स फैक्ट्री भाव में बढ़ोतरी की है। इसके बाद थोक बाजारों में व्यापारियों और स्टॉकिस्टों ने भी चीनी के भाव बढ़ाने शुरू कर दिए। पिछले हफ्ते राज्य की मिलों ने एक्स फैक्ट्री भाव बढ़ाने पर ज्यादातर व्यापारियों ने दाम नहीं बढ़ाये थे, लेकिन आज थोक बाजारों में चीनी के दाम 100 से 140 रुपये क्विंटल तक तेज हो गए। व्यापारियों के अनुसार मिलों ने एक्स फैक्ट्री भाव पिछले दो कार्यदिवसों में 40-50 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ाए हैं। इसके अलावा ट्रकों की कमी होने के कारण भाड़े भी बढ़ गए हैं जिससे थोक बाजारों में आज तेजी दर्ज की गई।

कोई टिप्पणी नहीं: