नई दिल्ली। बढ़े भाव में दाल मिलों की हाजिर मांग कमजोर होने के कारण गुरूवार को दिल्ली के नया बाजार में बर्मा की अरहर के साथ ही मसूर की कीमतों में गिरावट आई जबकि मूंग के साथ ही चना की कीमतों में तेजी आई। मुंबई में अरहर और उड़द की कीमतों में भी नरमी आई, जबकि मसूर के दाम स्थिर बने रहे।
व्यापारियों के अनुसार अरहर की कीमतों में पिछले चार, पांच दिनों से लगातार तेजी बनी हुई थी, अत: बढ़े भाव में मिलों की मांग तो कमजोर हुई है, लेकिन दक्षिण भारत के राज्यों में मौसम अभी भी खराब बना हुआ है। ऐसे में आगे अरहर की कीमतों में तेजी, मंदी काफी हद तक उत्पादक राज्यों में मौसम कैसा रहता है, इस पर भी निर्भर करेगी।
अन्य बाजारों में कीमतों में आई नरमी से दिल्ली में बर्मा की लेमन अरहर नई और पुरानी की कीमतों में 50-50 रुपये की गिरावट आकर भाव क्रमश: 6,350 से 6,375 रुपये और 6,150 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
मुंबई में लेमन अरहर के दाम 50 रुपये घटकर 5,950 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। इस दौरान अफ्रीका की अरहर के दाम 25 रुपये कम होकर 6,075 से 6,100 प्रति क्विंटल रह गए। अरुषा एवं मोजांबिक की अरहर के दाम इस दौरान क्रमश: 5,100 से 5,150 रुपये एवं 5,300 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।
सूत्रों के अनुसार कीमतेंं तेज होने के कारण तमिलनाडु राज्य सरकार ने 60,000 टन अरहर दाल खरीदने की निविदा को रद्द कर दिया है, जिससे अरहर की कीमतों पर दबाव बना है।
दाल मिलों की हाजिर मांग कमजोर होने से दिल्ली में कनाडा की मसूर के दाम 25 रुपये घटकर 7,400 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। मध्य प्रदेश की मसूर के दाम इस दौरान 7,650 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।
मुंबई में कनाडा की मसूर के दाम कंटेनर में 7,250 से 7,300 रुपये और आस्ट्रेलियाई मसूर के भाव कंटेनर में 7,350 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे। कनाडा की मसूर मुंद्रा बंदरगाह के साथ ही हजीरा बंदरगाह पर क्रमश: 7,150 रुपये और 7,200 रुपये प्रति क्विंटल के पूर्वस्तर पर टिकी रही।
कानपुर में देसी मसूर के दाम 25 रुपये घटकर 7,650 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
इंदौर मंडी मेंं देसी मसूर की कीमतों में 50 रुपये का मंदा आकर भाव 7,250 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
हालांकि नेफेड निजी आयातकों से आयातित मसूर की खरीद के लिए सक्रिय है, हालांकि व्यापारियों को डर है कि नेफेड आगे इसकी बिकवाली भाव घटाकर कर सकती है, इसलिए व्यापार सीमित मात्रा में ही कर रहे हैं।
चना की कीमतों में दिल्ली में 25 रुपये की तेजी आकर राजस्थानी चना के भाव 5,250 से 5,275 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। मध्य प्रदेश के चना के भाव भी बढ़कर 5,150 से 5,175 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए।
मटर के दाम कानपूर मंडी में 50 रुपये तेज होकर 5,850 से 6,100 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
अच्छी क्वालिटी की मूंग के दाम दिल्ली में तेज होकर 6,800 रुपये प्रति क्विंटल हो गए, जबकि हल्की क्वालिटी की मूंग के दाम 4,500 से 6,200 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।
दाल मिलों की कमजोर मांग से मुंबई में एफएक्यू उड़द के दाम 25 रुपये घटकर 6,900 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
25 नवंबर 2021
बर्मा की अरहर और मसूर की कीमतों में गिरावट, मूंग और चना में आया सुधार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें