कुल पेज दृश्य

10 अगस्त 2018

गुजरात: बारिश की स्थिति में आया सुधार, खरीफ फसलों की बुवाई में हुई बढ़ोतर

आर एस राणा
नई दिल्ली। हाल ही में हुई बारिश से गुजरात में खरीफ फसलों की बुवाई में सुधार आया है। छह अगस्त तक राज्य में खरीफ फसलों की बुवाई सामान्य के 81.70 फीसदी क्षेत्रफल में हो चुकी है। खरीफ की प्रमुख फसल कपास और सोयाबीन की बुवाई सामान्य से भी ज्यादा क्षेत्रफल में हुई है, जबकि मूंगफली की बुवाई भी तय लक्ष्य के 96 फीसदी क्षेत्रफल में हो चुकी है।
राज्य के कृषि निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मध्य जुलाई के बाद से राज्य में अच्छी बारिश हुई है जिससे फसलों की बुवाई में तेजी आई है। राज्य में 6 अगस्त तक कपास की बुवाई बढ़कर 26.58 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक इसकी बुवाई 26.48 लाख हैक्टेयर में ही हुई थी। राज्य में कपास की बुवाई का लक्ष्य 26.02 लाख हैक्टेयर का तय किया गया था। इसी तरह से चालू खरीफ में सोयाबीन की बुवाई बढ़कर 1.32 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक इसकी बुवाई 1.24 लाख हैक्टेयर में ही हुई थी।
तिलहन की प्रमुख फसल मूंगफली की बुवाई 14.53 लाख हैक्टेयर में हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक इसकी बुवाई 16.19 लाख हैक्टेयर में हुई थी। केस्टर सीड की बुवाई राज्य में 1.03 लाख हैक्टेयर में हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 1.66 लाख हैक्टेयर में इसकी बुवाई हो चुकी थी। ग्वार सीड की बुवाई अभी तक राज्य में केवल 86,338 हैक्टेयर में ही हो पाई है जबकि पिछले साल इस समय तक इसकी बुवाई 1,67,700 हैक्टेयर में हो चुकी थी। सामान्यत: ग्वार सीड की बुवाई राज्य में 2.56 लाख हैक्टेयर में होती है।
दालों की बुवाई चालू खरीफ में राज्य में 3.85 लाख हैक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक इसकी बुवाई 5.28 लाख हैक्टेयर में हो चुकी थी। खरीफ दलहन की प्रमुख फसल अरहर की बुवाई राज्य में 2.25 लाख हैक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक इसकी बुवाई 2.59 लाख हैक्टेयर में हो चुकी थी। मूंग और उड़द की बुवाई चालू खरीफ में घटकर क्रमश: 49,269 और 99,955 हैक्टेयर में ही हो पाई है जबकि पिछले साल इस समय तक इनकी बुवाई क्रमश: 1.13 और 1.32 लाख हैक्टेयर में हो चुकी थी।
मक्का की बुवाई राज्य में 3.05 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक 3 लाख हैक्टेयर में ही बुवाई हो पाई थी। बाजरा और ज्वार की बुवाई चालू खरीफ में राज्य में क्रमश: 1.51 लाख हैक्टेयर और 41,182 हैक्टेयर में ही हो पाई है जबकि पिछले साल इस समय इनकी बुवाई 1.71 लाख हैक्टेयर और 40,600 हैक्टेयर में हुई थी। धान की रोपाई चालू खरीफ में राज्य में 6.80 लाख हैक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछलीे साल इस समय तक इसकी बुवाई 7.11 लाख हैक्टेयर में हुई थी।............  आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: