कुल पेज दृश्य

04 अगस्त 2018

मौसम विभाग: अगस्त और सितंबर में 95 फीसदी बारिश होने का अनुमान

आर एस राणा
नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अगस्त और सितंबर में सामान्य बारिश होने का अनुमान जारी किया है। शुक्रवार को आईएमडी द्वारा जारी भविष्यवाणी के अनुसार अगस्त-सितंबर में देशभर में 95 फीसदी बारिश (8 फीसदी कम या ज्यादा) होने का अनुमान है।
आईएमडी के अनुसार चालू मानसूनी सीजन के पहले दो महीनों जून से जुलाई के दौरान बिहार, झारखंड और पूर्वोत्तर राज्यों को छोड़ अन्य राज्यों में अच्छी बारिश हुई है। मानसून के बचे हुए सीजन में भी मानसूनी बारिश सामान्य होने के साथ ही राज्यवार भी अच्छी होने का अनुमान है जोकि फसलों के लिए लाभदायक होगी।
आईएमडी के अनुसार चालू मानसून सीजन में पहली जून से 2 अगस्त तक देशभर में सामान्य के मुकाबले 7 फीसदी बारिश कम हुई है। इस दौरान मणिपुर में सबसे ज्यादा 63 फीसदी कम, मेघालय में 43 फीसदी कम, अरूणाचल प्रदेश में 35 फीसदी कम, नागालैंड में 28 फीसदी कम, असम में 24 फीसदी कम, झारखंड में 24 फीसदी कम, बिहार में 22 फीसदी कम और पश्चिम बंगाल में भी 15 फीसदी कम बारिश हुई है। इस दौरान महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश और ओडिशा में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है।..... आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: