कुल पेज दृश्य

09 अक्तूबर 2024

राइस मिलर्स की हड़ताल के बावजूद हरियाणा में धान की खरीद बढ़ी, पंजाब से पिछड़ी

नई दिल्ली। हरियाणा और पंजाब में राइस मिलर्स की हड़ताल के बावजूद हरियाणा से धान की न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी पर खरीद में तेजी आई है, लेकिन पंजाब से खरीद सीमित मात्रा में ही हो रही है।


सूत्रों के अनुसार हरियाणा की मंडियों से चालू खरीफ विपणन सीजन 2024-25 में अभी तक 1,18,763 टन धान की खरीद हो चुकी है, जबकि पंजाब की मंडियों में केवल 9,433 टन धान की खरीद ही हो पाई है।

हरियाणा के खाद्य और आपूर्ति विभाग के अनुसार राज्य में सरकारी एजेंसियां मंडियों में धान की एमएसपी पर खरीद कर रही हैं तथा धान की खरीद राज्य की मंडियों से 15 नवंबर, 2024 तक की जायेगी। धान की खरीद के राज्य की 241 मंडियों में खरीद केंद्र खोले गए हैं तथा विभाग द्वारा 17 फीसदी तक की नमी वाले धान को ही खरीदने के निर्देश दिए हुए है। सभी मंडियों में उचित मात्रा में बारदाना उपलब्ध कराया गया है, ताकि समय पर उठाव हो सके।

राज्य की मंडियों में चार अक्टूबर तक 4,37,775 टन धान की आवक हुई है जिसमें से सरकारी एजेंसियों ने 17 फीसदी तक नमी युक्त 1,18,763 टन धान की खरीद की है जिसमें से 18,577 टन धान का उठाव भी किया जा चुका है। किसानों को उनकी खरीदी गई फसल का समय पर भुगतान भी सुनिश्चित किया जा रहा है तथा अब तक 15,000 से अधिक किसानों के बैंक खातों में 12.85 करोड़ रुपये से अधिक की राशि भेज जा चुकी है।

केंद्र सरकार ने चालू खरीफ विपणन सीजन 2024-25 के लिए कॉमन धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य,एमएसपी 2,300 रुपये और ग्रेड-ए धान का समर्थन मूल्य 2,320 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं: