कुल पेज दृश्य

21 अक्टूबर 2024

सितंबर में डीओसी का निर्यात 35 फीसदी घटा - एसईए

नई दिल्ली। सितंबर में देश से डीओसी के निर्यात में 35 फीसदी की कमी आकर कुल निर्यात 213,744 टन का ही हुआ है, जबकि पिछले साल सितंबर में इनका निर्यात 330,567 टन का हुआ था।


सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, एसईए के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही अप्रैल से सितंबर के दौरान डीओसी के निर्यात में 9 फीसदी की गिरावट आकर कुल निर्यात 2,082,533 टन का ही हुआ है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इनका निर्यात 2,276,120 टन का ही हुआ था।

 एसईए के अनुसार चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल से सितंबर, 2024) के दौरान सोया डीओसी का निर्यात बढ़कर 9.08 लाख टन का हुआ है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के दौरान इसका निर्यात केवल 5.86 लाख टन का ही हुआ था। निर्यात में बढ़ोतरी का प्रमुख कारण यूएई, ईरान और फ्रांस द्वारा ज्यादा मात्रा में आयात को जाता है। बांग्लादेश, दक्षिण कोरिया और थाईलैंड सरसों डीओसी के प्रमुख आयातक हैं।

सोपा ने चालू खरीफ सीजन में सोयाबीन के उत्पादन का अनुमान 125.18 लाख टन का लगाया है, जबकि पिछले वर्ष इसका उत्पादन 118.74 लाख टन का हुआ था। सोपा ने कृषि मंत्रालय के 127.13 लाख हेक्टेयर के बुआई के अनुमान से कम 118.3 लाख हेक्टेयर में ही बुवाई होने का अनुमान जारी किया है।

भारतीय बंदरगाह पर सितंबर में सोया डीओसी का भाव तेज होकर 490 डॉलर प्रति टन हो गया, जबकि अगस्त में इसका दाम 473 डॉलर प्रति टन था। इस दौरान सरसों डीओसी का मूल्य सितंबर में भारतीय बंदरगाह पर बढ़कर 283 डॉलर प्रति टन हो गया, जबकि अगस्त में इसका भाव 273 डॉलर प्रति टन था। इस दौरान कैस्टर डीओसी का दाम अगस्त के 86 डॉलर प्रति टन से बढ़कर सितंबर में 89 डॉलर प्रति टन हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं: